रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर का आज (शनिवार, 20 अगस्त) स्वदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने वादा किया कि अगले ओलंपिक खेलों में वह जरूर पदक लेकर लौटेंगी। रियो ओलंपिक के व्यक्तिगत वाल्ट में दीपा चौथे स्थान पर रही थी जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। त्रिपुरा की यह 23 वर्षीय खिलाड़ी 0.150 अंकों से ओलंपिक पदक से चूक गई थी जबकि उन्होंने खतरनाक प्रोडुनोवा में अच्छा प्रदर्शन किया था।
दीपा ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा, ‘मैं सभी भारतीयों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआ की। मैं खुश हूं लेकिन यदि मैं देश के लिए पदक जीत लेती तो मुझे और खुशी होती क्योंकि मैं केवल 0.15 सेकेंड से पदक से चूक गयी। लेकिन जो कुछ हुआ अच्छे के लिये हुआ। उम्मीद है कि आगे बेहतर चीजें होंगे। स्वदेश में मेरे प्रदर्शन को लेकर जो उत्साह बना मैं उससे अनभिज्ञ थी। मुझे खेद है कि मैं पदक नहीं जीत पाई लेकिन अगली बार जरूर कोशिश करूंगी।’
दीपा ने अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी का आभार व्यक्त किया जिन्हें प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कोच की बहुत आभारी हूं। खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना जाना शानदार है लेकिन यदि पदक जीतने के बाद मुझे यह पुरस्कार मिलता तो बहुत अच्छा लगता। मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मेरे कोच बिश्वश्वर नंदी को द्रोणाचार्य पुरस्कर मिल रहा है। वह पिछले 16 साल से हमारे साथ है और मुझसे भी अधिक हकदार हैं।’अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं जानती थी कि मैं सातवें, आठवें स्थान पर पहुंच सकती हूं लेकिन मैंने कभी चौथे स्थान के बारे में नहीं सोचा था। मैं बहुत खुश हूं।’
त्रिपुरा में 22 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा दीपा करमाकर को
रियो ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक से चूकने वाली जिम्नास्ट दीपा करमाकर को त्रिपुरा सरकार 22 अगस्त को सम्मानित करेगी। राज्य के युवा एवं खेल कल्याण विभाग के निदेशक दुलाल दास ने कहा, ‘मुख्यमंत्री माणिक सरकार और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री साहिद चौधरी 22 अगस्त को यहां स्वामी विवेकानंद मैदान पर दीपा करमाकर और उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी को सम्मानित करेंगे।’ इस सम्मान समारोह में राज्य के एक अन्य मशहूर जिम्नास्ट और अर्जुन पुरस्कार विजेता मंटू देबनाथ और राज्य की अन्य खेल हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।