भारतीय एथलेटिक्स दल का रियो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन जारी रहा तथा पैदल चाल में जहां भारतीय एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाए वहीं चार गुणा 400 मीटर में पुरुष टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया गया जबकि महिला टीम सातवें स्थन पर रहकर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। निर्मला शेरोन, टिंटु लुका, एम आर पूवम्मा और एनिल्डा थॉमस की महिला टीम ने दूसरी हीट में तीन मिनट 29.33 सेकेंड का समय निकाला और वह आठ टीमों के बीच केवल क्यूबा से आगे रही। भारतीय महिला टीम 16 टीमों के बीच ओवरऑल 13वें स्थान पर रही।
मोहम्मद कुंजु, मोहम्मद अनस, अयासामी धारून और राजीव अरोकिया की पुरुष टीम ने तीन मिनट 02.24 सेकेंड का समय निकाला लेकिन आखिरी चरण में धारून और राजीव के बीच बैटन को गलत तरीके से देने के कारण टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। राजीव ने कहा, ‘अनुभवहीनता के कारण हमें नुकसान हुआ। हमने अच्छी तरह से बैटन एक दूसरे को सौंपने की कोशिश की लेकिन आखिर में गलती कर गए।’
इससे पहले महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में एक घंटा 33 मिनट 56 सेकेंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली सपना पूनिया रेस पूरी नहीं कर पायी जबकि एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता खुशबीर कौर ने एक घंटा 40 मिनट 33 सेकेंड का समय लिया और वह 63 प्रतिभागियों के बीच 54वें स्थान पर रही। खुशबीर का समय उनके सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने इंचियोन एशियाई खेल 2014 में एक घंटा 33 मिनट 07 सेकेंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर रजत पदक जीता था।
पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक संदीप ने 80 धावकों के बीच चार घंटे सात मिनट 55 सेकेंड के साथ 34वां स्थान हासिल किया। संदीप का राष्ट्रीय रिकार्ड तीन घंटे 56 मिनट 22 सेकेंड का है लेकिन यह भारतीय खिलाड़ी आज (शनिवार, 20 अगस्त) इस प्रदर्शन से काफी दूर रहा। संदीप ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तीन मई 2014 को चीन के ताइकांग में आईएएएफ विश्व पैदल चाल कप के दौरान बनाया था। एथलेटिक्स में अब केवल पुरुष मैराथन में भारत की उम्मीद बची है। खेलों के आखिरी दिन होने वाली इस स्पर्धा में नीतेंद्र सिंह रावत, खेता राम और गोपी टोंकवाला अपनी चुनौती पेश करेंगे।
भारत को चार गुणा 400 मीटर रिले में महिला टीम से काफी उम्मीद थी। इस रेस में निर्मला ने भारत की तरफ से शुरूआत की और पहले लैप में ही पिछड़ गयी। निर्मला से बैटन थामने वाली टिंटु लुका भी समय में सुधार करने में नाकाम रही जिससे पूवम्मा और एनिल्डा के पास कोई मौका नहीं बचा। आखिर में भारतीय टीम जमैका, ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा, इटली, जर्मनी और बहमास के बाद सातवें स्थान पर रही। जमैका, ब्रिटेन और कनाडा हीट नंबर दो में सबसे ऊपर रही। प्रत्येक हीट में चोटी पर रहने वाली तीन टीमें तथा दोनों हीट में ओवरआल अगला दो सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली टीमें फाइनल में पहुंची।