रियो ओलंपिक में भारत के लिए गुरुवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांसे का तमगा जीतने वाली पी वी सिंधु को छोड़कर कोई भारतीय खिलाड़ी प्रभावशाली नहीं रहा। रियो में भारत को आज तीरंदाजी और मुक्केबाजी में निराशा हाथ लगी जबकि पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से 1-2 से हार के बावजूद क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। भारत ने रियो में अपना रिकॉर्ड सबसे बड़ा दल भेजा है। रियो में भारत की तरफ से 118 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे। भारत को उम्मीद है कि इस बार पदकों की संख्या दहाई के अंकों में रहेगी।

 

बैडमिंटन

 बैडमिंटन में ज्वाला और अश्विनी की भारतीय जोड़ी की महिला युगल में शुरुआत निराशाजनक रही। उन्हें ग्रुप ए में जापान की अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो की विश्व में नंबर एक जोड़ी से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी।

पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित बी रेड्डी की जोड़ी को मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान की इंडोनेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 18-21 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

साइना और सिंधु ने निराशा के बीच भारतीय दल में कुछ उम्मीद जगायी। साइना ने ग्रुप जी में ब्राजील की लोयानी विसेंटे को 39 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-17, 21-17 से हराया। उन्हें अब अपने ग्रुप के दूसरे मैच में उक्रेन की मारिया उलटिना से भिड़ना है। यह मैच 14 अगस्त को होगा। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने ग्रुप एम में विश्व में 64वें नंबर की हंगरी की लौरा सारोसी को 21-8, 21-9 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला 14 अगस्त को ग्रुप चरण में ही कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा।

China Masters, PV Sindhu, HS Prannoy, Badminton
पीवी सिंधु (पीटीआई फोटो)

हॉकी

नीदरलैंड के खिलाफ पुरूष हाकी मैच में भारत ने मुकाबला खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले पांच पेनल्टी कार्नर गंवाए जिससे उसे 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

तीरंदाजी

तीरंदाजी में भारत को आज पदक की उम्मीद थी। दो भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका और बोम्बायला ने अंतिम 16 में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों भारतीय महिला तीरंदाज पहले मैच में हार कर बाहर हो गई। भारतीयों में सबसे पहले दीपिका ने निशाना साधा, लेकिन वह सही समय पर अपने खेल में सुधार नहीं कर सकी और एकतरफा मुकाबले में 27-28, 26-29, 27-30 से हार गयीं। वह केवल एक बार ही ‘बुल्स आई’ पर निशाना लगा पायीं।  बोम्बायला की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पहले तीर में सात से शुरूआत की। जिसके बाद वह भी दबाव में आ गयी और 26-28, 26-23, 27-28, 23-25 से हार गयी।  अब तीरंदाजी में भारतीय चुनौती पुरूष स्पर्धा में ही बची है जिसमें एकमात्र अतनु दास प्रतिनिधत्व कर रहे हैं और वह शुक्रवार को अपना प्री क्वार्टरफाइनल खेलेंगे।

Rio 2016 Olympics, India Archery, Bombayla Devi, Deepika Kumari
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी। (एपी फाइल फोटो)

बॉक्सिंग

Indian Boxers rio Olympics, Indian Boxers in Olympics, Indian Boxers for Rio, Indian Boxers Olympics 2016, Indian Boxers latest News

बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर शिवा थापा आज अपने पहले मैच में हारकर बाहर हो गए। शिवा का पहला मुकाबल ही क्यूबा के पिछली बार को स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर से था जिसका परिणाम उनकी हार के रूप में सामने आया। शिवा के अलावा दोनों भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार और विकास कृष्णन अंतिम 16 में जगह बना चुके हैं।

गोल्फ

गोल्फ में भारतीय गोल्फरों अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं रही और उन्होंने क्रमश: तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया।
पहले दिन के खेल के बाद एशियाई टूर में नंबर एक लाहिड़ी संयुक्त 49वें और इंडिया ओपन विजेता चौरसिया संयुक्त 27वें स्थान पर हैं। गोल्फ की ओलंपिक में 112 साल बाद वापसी हुई है। लाहिड़ी ने पांच बोगी की और इस बीच केवल दो बर्डी बनायी जबकि चौरसिया ने चार बर्डी बनायी लेकिन साथ ही चार बोगी भी की। इन दोनों को आलंपिक गोल्फ कोर्स से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आयी।

टेनिस

 

महिला हॉकी