रियो ओलंपिक 2016 में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए निराशाजनक ही रहा। सिर्फ टेनिस में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी और बॉक्सिंग में विकास कृष्णन ही भारत के लिए पदक की उम्मीद बना पाए। इसके अलावा पुरुष तीरंदाज अतनु दास टॉप 16 में हारकर बाहर हो गए है। बैडिंटन में महिला युगल और पुरुष युगल दोनों अपना मैच हार गए। हॉकी में भारतीय टीम कनाडा के साथ ड्रॉ ही खेल पाई। भारत के लिए यह ओलंपिक बेहद खास माना जा रहा है। भारत ने रियो में अपना रिकॉर्ड सबसे बड़ा दल भेजा है। रियो में भारत की तरफ से 118 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे। अब अगर भारत लंदन ओलंपिक का प्रदर्शन भी दोहरा देता है तो वो संतोषजनक प्रदर्शन होगा।
ओलंपिक का आठवां दिन (शनिवार, 13 अगस्त) भारत के कुछ अहम मुकाबले होने हैं। इनमें सबसे ज्यादा नजर सानिया और बोपन्ना के सेमीफाइनल पर होगी।
टेनिस:
मिश्रित युगल सेमीफाइन
रात- 2 बजे

रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऐथलेटिक्स:
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज – शात छह बजकर 35 मिनट पुरुष चक्का फेंक फाइनल – शाम सात बजकर 20 मिनट
महिला 400 मीटर – शात सात बजकर 30 मिनट पुरुष 400 मीटर सेमीफाइनल – सुबह पांच बजे महिला 100 मीटर
सेमीफाइनल – सुबह पांच बजकर 30 मिनट
बैडमिंटन:
महिला युगल ग्रुप चरण – शाम सात बजकर 15 मिनट पुरुष युगल – सुबह चार बजकर 15 मिनट
गोल्फ:
अनिर्बान लाहिडी-एसएसपी चौरसिया तीसरा राउंड – शाम चार बजे
हॉकी:
महिला पूल बी भारत बनाम अर्जेंटीना – शाम छह बजकर 30 मिनट
निशानेबाजी:
स्कीट – शाम छह बजे
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल – शात पांच बजकर 30 मिनट