रियो ओलंपिक के पहले दिन पदक पाने की सबसे बड़ी उम्मीद जीतू राय ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन पदक जीतने के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है। इस प्रतियोगिता का फाइनल भी आज रात 12 बजे होना है। जीतू राय क्वालिफिकेशन राउंड में 88 अंक के अंतिम स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे हैं। इसी खेल में भारती के दूसरे प्रतिभागी गुरप्रीत सिंह बाहर हो गए हैं।

भारत के जीतू राय ने ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है।  46 निशानेबाजों में छठे स्थान पर रहे । वहीं गुरप्रीत सिंह 576 के स्कोर के साथ 20वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए । जीतू ने 580 का स्कोर किया । पहली दो सीरिज में उसने 96 और फिर 98, 96, 96 और 98 का स्कोर किया ।  इटली के जी जियारडानो पांचवें स्थान पर रहे ।  चीन के पेंग वेइ 590 अंक के साथ शीर्ष पर जबकि कोरिया के जिन जोंगोह दूसरे स्थान पर रहे । शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में खेलेंगे ।

इससे पहले भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल ने 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और बुरी तरह पिछड़ते हुए स्पर्धा से बाहर हो गई। अपूर्वी ने 411.6 अंक जुटाए और वह 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें स्थान पर रही। अयोनिका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया। चीन की ली ड्यू क्वालीफिकेशन में 420.7 अंक के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रही। जर्मनी की बारबरा एंगलेडर, ईरान ही इलाही अहमादी, रूस की दारिया दोविना, अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर और सारा शेरर, पोलैंड की जेजाना पेचिक और चीन की सिलिंग यी भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

अपूर्वी और आयोनिका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले इन दोनों खिलाड़ी शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मायूस किया। तेईस साल की अपूर्वी ने कोरिया के चांगवान में 2015 आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया था। इसी तरह 23 साल की अयोनिका ने जनवरी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग में रजत पदक के साथ भारत के लिए कोटा जीता।

Rio Olympics 2016 की तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें