राफेल नडाल ने शुक्रवार (12 अगस्त) को यहां जाइल्स सिमोन को हराकर रियो ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बीजिंग ओलंपिक 2008 के चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने फ्रांस के सिमोन को 7-6, 6-3 से हराया। चौदह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल पिछले दो महीने में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार को एक भी मैच नहीं हो पाया था। इसलिए नडाल को एकल के बाद आज ही पुरूष युगल और मिश्रित युगल के मैच खेलने हैं।