रिकॉर्ड 22 ओलंपिक पदक (18 स्वर्ण समेत) जीत चुके तैराकी के जादूगर माइकल फेल्प्स के पास अब अपनी शर्तों पर खेलों के इस महासमर को अलविदा कहने का मौका है। लंदन ओलंपिक में चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुके फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। उन्हें बखूबी पता है कि चार साल पहले लंदन में वह और पदक जीत सकते थे और यही वजह है कि इस कसक को लेकर वह खेल को अलविदा नहीं कहना चाहते। रियो ओलंपिक के लिए खेल में वापसी करने वाले फेल्प्स ने कहा,‘मैं वह ‘यदि’ शब्द अपने जीवन में कभी नहीं चाहता। मेरा सफर शानदार रहा है। एक बार फिर तरणताल में उतरकर मैं अपनी शर्तों पर खेल से विदा लूंगा।’