बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 2010 में Aila Re Aila गाने की शूटिंग की थी। उस समय अक्षय को नहीं पता था कि छह साल बाद यह इतना चर्चा में आ जाएगा कि मैक्सिको की तैराक रियो ओलंपिक में इसपर डांस करके दिखाएंगी। मेक्सिको की दो तैराक करेम और नूरिया ने रियो ओलंपिक में पानी के अंदर इस गाने पर बैलेटिक मूवस करके समां बांध दिया। चमकीली पोशाक में मेक्सकन स्विमर्स ने गाने पर बैलेटिक मूवस कर सभी का दिल जीत लिया।

सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देतीं मेक्सिको की तैराक करेम और नूरिया। (Photo: Reuters)
सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देतीं मेक्सिको की तैराक करेम और नूरिया। (Photo: Reuters)

सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में मैक्सिको की इस तैराकी जोड़ी ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा-मीटा’ के गाने आइला रे आइला पर परफॉर्म करके फाइनल में जगह बना ली। 2010 की इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में ये गाना अक्षय कुमार और कायनात अरोरा पर फिल्माया गया था, जबकि दलेर मेंहदी ने आवाज दी थी।

सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देतीं मेक्सिको की तैराक करेम और नूरिया। (Photo: Reuters)
सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देतीं मेक्सिको की तैराक करेम और नूरिया। (Photo: Reuters)

इस इवेंट की वीडियो को सेलेब्रटी फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ अतुल ने लिखा, ” आइला रे आइला गाने पर डांस करती मैक्सिको की सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग टीम।” इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट को खुद अक्षय कुमार ने भी रिट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा, “शानदार काम! मैक्सिकन टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई।” यह पहली बार नहीं है, जब किसी इंटरनेशनल खेल इवेंट में बॉलीवुड गाने का तड़का लगा हो। इससे पहले कजरारे, डोला रे, सिलसिला, बोलें चूड़ियां और ढोल बाजे जैसे गानें अलग-अलग इवेंट्स में इस्तेमाल किए जा चुके हैं।