खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक खेलों में जिन भी शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनका हल निकाला जाएगा। कुछ खिलाड़ियों के जर्सी के फिट नहीं होने के कारण रियो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हाकी टीम के हिस्सा नहीं लेने के मुद्दे पर खेल मंत्री ने कहा कि हाकी इंडिया टीम को ‘बेहतर किट’ भेजने की प्रक्रिया में है।

रियो ओलंपिक खेल 2016 के लिए डाक विभाग के चार डाक टिकट जारी करने के लिए आयोजित समारोह के इतर गोयल ने कहा, ‘जर्सी (हाकी टीम की) को लेकर कुछ बातें हो रही हैं। जब हमारी हाकी टीम यहां से गई थी तो उन्हें किट दी गई थी। हम अब बेहतर किट भेजने का प्रयास कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हाकी महासंघ इससे जुड़ा है, वे बेहतर किट भेज रहे हैं।’ गोयल ने कहा कि हाकी खिलाड़ियों के लिए फर्नीचर नहीं होने के मुद्दे को सुलझा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की भी रिपोर्ट थी कि जहां हमारी हाकी टीमें ठहरी हैं वहां कमरों में फर्नीचर या टीवी सेट नहीं हैं। स्पष्ट कर दूं कि सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का इंतजाम करना रियो ओलंपिक आयोजन समिति की जिम्मेदारी है।’ गोयल ने कहा, ‘जब हमें इस बारे में पता चला तो हमने वहां अपने अधिकारियों को इस समस्या का हल निकालने को कहा। भारतीय दल के लिए अतिरिक्त सामान खरीदने के लिए ब्राजील में भारतीय दूतावास को एक करोड़ रुपए स्थानांतरित कर दिए गए हैं।’ गोयल ने भरोसा जताया कि छोटे मोटे मुद्दों से खिलाड़ी होतोत्साहित नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ‘इस बार हमने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना चलाई थी जिसके अंतर्गत 100 से अधिक खिलाड़ी थे और इसका बजट 45 करोड़ रुपए था। यह योजना 2020 और 2024 ओलंपिक में भी जारी रहेगी।’ गोयल ने कहा कि टेनिस खिलाड़ियों लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बीच मनमुटाव की खबरें सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों के बीच कोर्ट पर अच्छी समझ है।’ खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने के लिए मंत्रालय के अधिकारी रियो और दिल्ली में मौजूद रहेंगे।