विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुरू से अजेय रहने के बाद रिंकू सिंह को अपनी कप्तानी में पहली हार क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मिली। यूपी की टीम लगातार सात जीत के बाद अंतिम 8 के नॉक आउट मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं VJD प्रणाली ने सौराष्ट्र को जीत दिला दी। इस मुकाबले में बारिश के कारण परिणाण वीजेडी प्रक्रिया से निकालना पड़ा।

IND U19 vs ENG U19: वैभव फ्लाप, आयुष-अम्ब्रीश अर्धशतक से चूके; कुंडू के 82 रन, भारत ने इंग्लैंड को दिया 296 का लक्ष्य

इस मैच में पहले खेलते हुए यूपी की टीम ने 310 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान रिंकू सिंह का इस नॉक आउट मैच में बल्ला नहीं चला लेकिन समीर रिजवी ने बेहतरीन 88 नाबाद और ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने भी 88 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जवाब में बारिश के कारण खेल रुकने तक सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे।

Match Ended

Vijay Hazare Trophy, 2025/26

Uttar Pradesh 
310/8 (50.0)

vs

Saurashtra  
238/3 (40.1)

Match Ended ( Day – 2nd Quarter Final )
Saurashtra beat Uttar Pradesh by 17 runs (VJD method)

हार्विक देसाई 100 और चिराग जानी 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। मैच इसके आगे पूरा नहीं हो पाया और फिर वीजेडी प्रक्रिया से मुकाबले का नतीजा निकला। इसी के साथ सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सौराष्ट्र की टीम ने ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। ग्रुप स्टेज में सौराष्ट्र ने सात में से पांच मुकाबले जीते थे।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बन गए इस मामले में नंबर 1 बल्लेबाज; कुमार संगकारा भी पीछे

रिंकू सिंह की मेहनत बर्बाद

रिंकू सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से और फील्ड में कप्तानी से शानदार काम किया था। अंत में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उनकी मेहनत खराब हो गई। लगातार सात मैच जीतने के बाद उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट की आठ पारियों में 421 रन बनाए। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। अब यूपी की टीम का सफर खत्म हो गया है।