भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज से कुछ दिन पहले ही अपने हाथ पर टैटू करवाया। रिंकू सिंह ने अपने हाथों पर Gods Plan का टैटू करवाया है, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे का कारण बताया जो काफी हैरान करने वाला साथ ही काफी मजेदार भी है।
रिंकू सिंह ने बनवाया टैटू
रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर ये टैटू क्यों बनवाया इसका खुलासा बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हुआ। गॉड्स प्लान ये शब्द तब काफी प्रसिद्ध हुआ था जब केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उस दौरान इस टीम के मालिक शाहरुख खान ने रिंकू सिंह से कहा था गॉड्स प्लान, बेबी, गॉड्स प्लान। इसके बाद से ये शब्द काफी फेमस हो गया था और रिंकू सिंह का नाम भी इसके साथ जुड़ गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20आई मैच से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू सिंह अपने टैटू के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह इस वीडियो में अपने टैटू को दिखा रहे हैं जिसमें बीच में Gods Plan लिखा हुआ है और चारों तरफ एक सूर्य बना हुआ है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि इस डिजाइन में लंबी-लंबी लाइन्स हैं वो उनके द्वारा लगाए गए वो छक्के हैं जो उन्होंने आईपीएल 2023 में यश दयाल की गेंदों पर लगाए थे। आईपीएल के इस सीजन में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंदों पर 5 छक्के लगातार लगाए थे और अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाई थी।
रिंकू सिंह ने बताया कि उन्होंने कवर क्षेत्र में दो छक्के लगाए, एक लांन्ग-ऑन पर, एक लांन्ग-ऑफ पर और एक डीप फाइन-लेग स्टैंड में और ये सभी अब उनके टैटू पर अंकित निशानों में अमर हो गए हैं। रिंकू ने कहा कि वह उस पल को जीवन भर याद रखना चाहते हैं जब वह अपने 5 छक्कों के बाद चर्चा में आ गए थे। रिंकू सिंह ने कहा कि हर कोई जानता है कि मैं एक मशहूर मुहावरा इस्तेमाल करता हूं, ‘गॉड्स प्लान’, और मैंने एक हफ्ते पहले इसका टैटू बनवाया था। बहुत से लोग मुझे इस वजह से भी जानते हैं।