अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के युवा फिनिशर रिंकू सिंह को जल्द ही टेस्ट टीम में भी मौका मिल सकता है। सेलेक्टर्स ने रिंकू को रेड बॉल क्रिकेट में भी खुद को साबित करने का अवसर प्रदान किया है। दरअसल, बीसीसीआई ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे और तीसरे अनौपचारिक ‘टेस्ट’ मैच के लिए इंडिया ए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें रिंकू सिंह को तीसरे अनौपचारिक ‘टेस्ट’ के लिए टीम में शामिल किया गया है।
सरफराज की जगह लेंगे रिंकू
रिंकू सिंह अंतिम मैच में सरफराज खान की जगह इंडिया ए टीम में शामिल होंगे। रिंकू के अलावा तिलक वर्मा और लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह भी इंडिया ए टीम में शामिल हुए हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 24 जनवरी से दूसरा और फिर 1 फरवरी से तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलेगी। 17 जनवरी से पहला मैच शुरू हुआ था।
अर्शदीप और तिलक को भी जगह
रिंकू सिंह के अलावा इंडिया ए टीम में लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह को दोनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में आईपीएल नीलामी में 7.20 करोड रुपए में बिकने वाले 19 साल के कुमार कुशाग्र को भी शामिल किया गया है। कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।
दूसरे और तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए टीम
दूसरे मैच के लिए इंडिया ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल।
तीसरे मैच के लिए इंडिया ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल।
भाषा इनपुट के साथ
