एशियन गेम्स के लिए पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से कई पूर्व क्रिकेटरों की आंख का तारा बन चुके हैं। रिंकू ने जब से आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के मारने का कारनामा किया था तभी से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी। आखिर उन्हें एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह मिली। रिंकू ने इसके लिए अपने पांच छक्कों को ही वजह बताया है।
आईपीएल ने बदल दी जिंदगी- रिंकू
अभी देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे रिंकू सिंह ने बताया है कि कैसे आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ हुए मैच में उनके द्वारा मारे गए पांच छक्कों ने उनकी जिंदगी बदल दी। बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिंकू अपने पांचों छक्कों की नकल उतारते हुए कहते हैं कि उस पारी के बाद मेरी जिंदगी काफी बदल गई। उन्होंने बताया कि उस मैच के बाद लोग उन्हें और ज्यादा जानने लगे हैं।
घर से बाहर जाना हुआ मुश्किल- रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने बताया कि लोग पहले भी जानते थे, लेकिन गुजरात के खिलाफ मारे गए पांच छक्कों के बाद और लोग जानने लगे। मेरा घर से निकलना मुश्किल सा होने लगा। रिंकू सिंह ने यह माना कि आईपीएल 2023 के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई। पहले मैं घर से बाहर आराम से निकल लेता था, लेकिन पांच छक्कों के बाद मेरे लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
जब टीम में हुआ था सेलेक्शन
रिंकू सिंह ने वीडियो में आगे बताया कि एशियन गेम्स के लिए जब उनका सेलेक्शन हुआ तो उन्हें कैसा लगा? रिंकू ने बताया कि जब एशियन गेम्स के लिए टीम में सेलेक्शन हुआ तो मैं थोड़ा इमोशनल हो गया था, क्योंकि मैं इतने सालों से टीम में आने के लिए ही मेहनत कर रहा था। रिंकू ने बताया कि मुझे सेलेक्शन की जानकारी न्यूज से मिली थी। रिंकू ने बताया कि जब चयन की जानकारी मिली थी तो मैं उस वक्त दोस्तों के साथ और उन्होंने मुझे बधाई दी थी।