Deodhar Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अब देवधर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और रिंकू सिंह इस सीजन में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सीजन के पहले मैच में रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए बेहद धैर्यभरी पारी खेली और टीम को कुछ अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की तरफ से उन्होंने टीम के लिए बेहद कीमती अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने का काम किया। इस मैच में सेंट्रल जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 207 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में ईस्ट जोन के खिलाफ रिंकू सिंह ने बेहद समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली। रिंकू सिंह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। रिंकू सिंह ने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 63 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। रिंकू के अलावा आर्यन जुयाल ने 5 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया और उन्होंने महज 8 रन की पारी खेली।
टीम के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने 13 रन बनाए तो वहीं यश दुबे ने 17 रन का योगदान दिया। शिवम चौधरी ने भी 22 रन की पारी खेली, लेकिन वो भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। करन शर्मा ने तेज खेलते हुए 32 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए और उनकी यह पारी भी टीम को बेहद काम आई। ईस्ट जोन की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और मणिशंकर मुरासिंघ, आकाश दीप और शाहबाज अहमद ने तीन-तीन सफलता अर्जित की। उत्कर्ष सिंह को इस मैच में एक सफलता मिली। इस मैच में ईस्ट जोन के कप्तान सौरव तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का जो फैसला किया था वो पूरी तरह से उनके हक में रहा।