IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिला था। वो टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के रूप में वेस्टइंडीज गए थे, लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज में खेलने का मौका मिला। इस सीरीज के पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको याद दिला दिया कि उन्हें भूलना या दरकिनार करना आसान नहीं है।

20वें ओवर में रिंकू का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक लगाया जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 रन की पारी खेली। अभिषेक के आउट होने के बाद रिंकू सिंह को प्रमोट किया गया और बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया। इसके बाद उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की वो कमाल का था और अभिषेक शर्मा ने बेशक शतक लगाया, लेकिन उनकी पारी की चर्चा खूब हुई।

रिंकू सिंह ने इस मैच में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन ठोक डाले और उनका स्ट्राइक रेट 218.18 का रहा। इस मैच के आखिरी ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर उन्होंने दो छक्का और एक चौका लगाया और 16 रन कूट डाले जिसके दम पर भारत का स्कोर 234 तक पहुंच गया।

रिंकू सिंह टी20आई के 20वें ओवर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इस लिस्ट में वो पहले नंबर पर मौजूद हैं। टी20आई के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, दिेनेश कार्तिक, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज रिंकू सिंह से पीछे हैं। रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 20वें ओवर में 336.36 का है जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 321.43 का है।

भारत की तरफ से T20I के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले भारतीय (न्यूनतम 20 गेंद)

336.36 – रिंकू सिंह
321.43 – सूर्यकुमार यादव
254.84 – रोहित शर्मा
230.61 – दिनेश कार्तिक
213.79 – विराट कोहली
203.57 – मनीष पांडे
195.06 – हार्दिक पांड्या
190.15 – एमएस धोनी

टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (16-20 ओवर, न्यूनतम 250 रन)

228.81 – सूर्यकुमार
221.55 – रिंकू सिंह
201.51 – रोहित शर्मा
192.54 – विराट कोहली
179.81 – युवराज सिंह