WWE सुपरस्टार री मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की बेटी आल्याह मिस्टीरियो (Aalyah Mysterio) के रिंग में उतरने की चर्चा जोरों पर हैं। वैसे तो आल्याह को पहले रिंग में अलग-अलग मौकों पर देखा जा चुका है लेकिन इस बार वे अपने हाथ आजमाती हुई नजर आ सकती हैं।

हाल ही में एक वेबसाइट टीवी इंसाइडर से बात करते हुए WWE सुपरस्टार री मिस्टीरियो ने बताया था कि, उनकी बेटी रेसलिंग में अपना करियर बनाने की इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि,’एक दिन मेरी बेटी ने मुझसे पूछा कि अगर मैं रिंग में उतरूं तो आप क्या कहोगे? मैंने कहा जबतक आप अपने करियर की पहली च्वाइस मेडिकल को ना भूलें। दरअसल वे मेडिकल लाइन में जाना चाहती हैं। जबतक वे अपने उस करियर के साथ रेसलिंग को दूसरा ऑप्शन रखती हैं तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं।’

मिस्टीरियो ने आगे कहा कि,’वो हमेशा रिंग में रस्सियों को हिट करने और बम्प लेने के लिए इच्छुक रहती है। मैंने कहे रखा है जब भी आपका मन करे ऐसा करने का तो मुझे बताएं। मुझे लगता है कि ये भी इसके दिमाग में है। फिलहाल वो अपनी पढ़ाई और स्कूल के लिए समर्पित है और मुझे उस पर गर्व है।’

जब मर्फी को बीच रिंग में आल्याह ने किया था किस

बडी मर्फी और आल्याह के रिलेशनशिप की बात तब जगजाहिर हुई जब दोनों रिंग में एक दूसरे को किस करते दिखे। उस वक्त उनके पिता री मिस्टीरियो और भाई डोमिनिक मिस्टीरियो खीज में रिंग से दूर जाते दिखे।

इस वाकिये से तुरंत पहले सेथ रॉलिंस को भी रिंग में आते देखा गया था जिन्होंने मर्फी और आल्याह के रिलेशनशिप को मंजूर करते हुए मिस्टीरियो को बुरा-भला कहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले री मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो भी WWE में हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि वे अपनी रेसलिंग से दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए और अपने पिता के नाम पर खरे नहीं उतर सके।