मैच के आखिरी 10 मिनट में दमदार वापसी करते हुए वीवो प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में पहली बार खेल रही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जयपुर पिकं पैंथर्स को मात दी। आखिरी के 10 मिनट के खेल में गुजरात के हर रेडर और डिफेंडर ने अपना काम बखूबी से करते हुए एरेना ट्रांसस्टेडिया में रविवार को खेले गए इस मैच में जयपुर पर टीम को 27-20 से जीत दिलाई।

इस मैच में गुजरात के लिए परवेश बैंसवाल शानदार डिफेंडर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने जयपुर के कई रेडरों को अकेले दम पर रेखा को पार करने से रोका। गुजरात ने सबसे अधिक अंक टैकल से हासिल किए। जोन-ए में अब तक खेले गए कुल छह मैचों में से चार में जीत हासिल करने वाली गुजरात सबसे ऊपर है, वहीं जयपुर ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं और वह दो में हार का सामना कर चुकी है। इस खराब प्रदर्शन के कारण जयपुर सूची में सबसे नीचे है।

पहले हाफ में गुजरात और जयपुर के बीच का खेल संतुलित नजर आया। दोनों ही टीमों के रेडर और डिफेंडर अपनी पूरी फॉर्म में थे। एक समय पर गुजरात ने 9-6 से बढ़त हासिल की थी, लेकिन जयपुर के लिए नितिन रावल ने रेड से दो अंक हासिल कर इस अंतर को 8-9 से कम कर दिया। अच्छे डिफेंस के बल पर जयपुर ने 9-9 से स्कोर बराबर किया और इस तरह पहले हॉफ के समापन पर दोनों टीमें 10-10 से बराबरी पर रहीं।

दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीम के रेडर और डिफेंडर बखूबी से अपना काम कर रहे थे। कुल सात रेड अंक हासिल करने वाले गुजरात के दमदार रेडर सचिन ने अच्छी सफलता हासिल कर स्कोर 17-13 कर दिया था।

इसके बाद गुजरात ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर के स्टार रेडर मंजीत चिल्लर को आउट कर जयपुर का सूपड़ा साफ कर दिया। गुजरात ने यहां ऑल आउट अंक बटोरते हुए 21-14 से अच्छी बढ़त हासिल कर ली। इस बढ़त को टीम ने अंत तक बनाए रखा।

जयपुर के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए गुजरात के रेडर अंक बटोरते गए, वहीं डिफेंडरों ने जयपुर के रेडरों को अंक ले जाने के मौका नहीं दिया। इस प्रकार अंत में गुजरात ने अपना चौथा मैच 27-20 से जीत लिया। गुजरात के पास जहां कुल आठ रेड अंक थे, वहीं उसने कुल 13 टैकल अंक हासिल किए। ऑल आउट से उसने दो अंक हासिल किए और चार अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Jaipur Pink Panthers Match :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”312″]

1020 PM : गुजरात ने मैच 27-20 से अपने नाम किया।

10:18 PM : मैच गुजरात (27) की मुट्ठी में है। इसी बीच टीम ने 8 अंक की लीड कायम की।

10:15 PM : दोनों टीमों ने अपना-अपना रिव्यू गंवा दिया है। गुजरात (26) इस वक्त 9 अंक की लीड के साथ।

10:13 PM : रोहित गुलिया ने टैकल प्वाइंट जुटाया। वहीं गुजरात के सुकेश हेगड़े अभी तक एक भी अंक नहीं ले सके हैं।

10:10 PM : जयपुर 17, गुजरात 24. मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय बाकी।

10:08 PM : मुकाबला खत्म होने में 6 मिनट का समय बाकी। गुजरात (23) के पास 7 अंक की लीड।

10:05 PM : जयपुर के जसवीर सिंह चौथी बार रेड करते हुए आउट। गुजरात 22, जयपुर 15

10:01 PM : जयपुर ऑलआउट हुई। इसी के साथ गुजरात के पास 7 अंक की विशाल बढ़त।

9:59 PM : सचिन को पकड़ने के चक्कर में पवन आउट। गुजरात (17) ने चार अंक की लीड बनाई।

9:57 PM : गुजरात ने अमित राठी को बाहर बुलाया। जयुपर (13) अभी भी 1 अंक से पिछड़ती हुई।

9:54 PM : गुजरात ने दो अंक की लीड कायम की। जयपुर 11, गुजरात 13

9:52 PM : गुजरात (11) ने 1 अंक की लीड बनाई। लेकिन तभी जयपुर ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

9:49 PM : गुजरात ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। दोनों टीमें अभी भी 10-10 की बराबरी पर।

9:43 PM : डू ऑर डाई रेड में गुजरात के सुकेश हेगड़े आउट। सुकेश पहली बार टैकल हुए। पहला हाफ 10-10 से बराबरी पर खत्म।

9:40 PM : पहला राउंड खत्म होने में 3 मिनटका समय बाकी। दोनों टीमें बराबरी पर। गुजरात के डिफेंडर नहीं चल पा रहे हैं।

9:39 PM : डू ऑर डाई रेड में सचिन आउट। मनजीत छिल्लर ने जबरदस्त टैकल किया। गुजरात 9, जयपुर 9

9:35 PM : गुजरात के सचिन ने रेड के दौरान 2 खिलाड़ी आउट किए। इसी के साथ जयपुर (6) मैच में 3 अंक से पिछड़ी।

9:33 PM : मैच कांटे की टक्कर का चलता हुआ। मैच 6-6 की बराबरी पर।

9:30 PM : गुजरात और जयपुर के बीच 4-4 अंक से बराबरी। पहला हाफ खत्म होने में 12 मिनट बाकी।

9:28 PM : गुजरात (3) ने मुकाबले में 1 अंक की लीड बनाई। दोनों टीम बोनस अंक जुटाने की लगातार कोशिश कर रही है।

9:26 PM : जयपुर ने तेजी से 2 अंक जुटाए। जसवीर सिंह ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 5 प्वाइंट ही बनाए हैं।

9:22 PM : मुकाबले का पहला प्वाइंट गुजरात ने लिया। जयपुर के जसवीर सिंह आउट।

9:17 PM : गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

9:10 PM : जयपुर पिंक पैंथर :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Patna Pirates vs Up Yodha Match :

9:00 PM : गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :

रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम