RCB vs SRH, IPL 2025: पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल के इस सीजन में अपना 13वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने जा रही है। हैदराबाद की टीम इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा और हैदराबाद की टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी जिससे की उसकी रैंकिंग सुधर सके।
हैदराबाद की टीम जिस तरह की है उस तरह का प्रदर्शन ये टीम नहीं कर पाई और नतीजा सबके सामने है। ये टीम एक यूनिट के रूप में परफॉर्म करने में फेल रही और कमिंस की कप्तानी में वो स्पार्क भी नजर नहीं आया। आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के सामने समस्या ये आ गई कि टीम के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया और वो शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस है। इस स्थिति में अभिषेक शर्मा के साथ कौन ओपन कर सकता है वो आपको बताते हैं।
अभिषेक के साथ ओपन कर सकते हैं अथर्व तायडे
आरसीबी के खिलाफ हेड अगर नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में अभिषेक शर्मा के ओपनिंग पार्टनर अथर्व तायडे हो सकते हैं। अथर्व तायडे को हैदराबाद ने इस सीजन के लिए हुई नीलामी में उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीदा था। इस सीजन में अथर्व को एक मैच में खेलने का मौका भी मिला था जिसमें उन्होंने 144.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 13 रन बनाए थे। अथर्व ने इस लीग में अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 260 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 66 रन है जबकि दो अर्धशतक भी उनके नाम हैं।
आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद की संभावित टीम (इम्पैक्ट प्लेयर समेत)
अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
