RR Vs RCB: आईपीएल 2021 (Indian Premier League) का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। आरसीबी के लिए जॉर्ज गार्टन ने आज डेब्यू किया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स में जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी की वापसी हुई।
IPL 2021 Points Table: यहां देखिए पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आईपीएल 2021 में आरसीबी अब 11 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में ये 7वीं हार है। संजू सैमसन की ये टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
ये है दोनों टीमों की Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स : इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले आमने-सामने हैं आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखेगी।
आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम कई बदलाव के साथ उतर सकती है। शिवम दुबे को भी आज के मुकाबले में जयदेव उनादकट या रियान पराग की जगह शामिल किया जा सकता है। मैच से पहले शिवम मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
आईपीएल 2021 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं। आरसीबी जहां 6 जीत दर्ज करके 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 4 जीत के साथ 6 हार झेलनी पड़ी हैं। संजू सैमसन की ये टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इससे पहले दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 11 बार आरसीबी को जीत मिली है तो 10 राजस्थान रॉयल्स ने भी बाजी मारी है। दो मुकाबले रद्द हुए हैं। अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो तीन बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है तो राजस्थान सिर्फ एक बार जीत पाया है और एक मुकाबला रद्द हुआ है। इस सीजन में भी पहले मुकाबले में आरसीबी ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स लगातार फेल हो रहे रियान पराग और दूसरे चरण में फ्लॉप साबित हो रहे क्रिस मॉरिस को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। पराग की जगह आज श्रेयस गोपाल या मनन वोहरा को मौका मिल सकता है। वहीं क्रिस मॉरिस की जगह तबरेज शम्सी की वापसी हो सकती है। या फिर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन फिलिप्स को भी मौका मिल सकता है।
आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स। 10 में से 4 मुकाबले हार चुकी राजस्थान के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
