RCB vs RR IPL 2024: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छी शुरुआत की है और ये टीम आरीसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले 3 मैच खेल चुकी है। इस टीम ने अब तक खेले तीनों मैच जीते हैं और अंकतालिका में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। राजस्थान की इस सफलता में टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की भूमिका भी अहम रही है जिन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। अब चहल अगर आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 4 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वो शेन वॉर्न को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे।

4 विकेट लेते ही चहल तोड़ देंगे वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने अब तक इस सीजन में खेले 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 55 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। इन मैचों में चहल का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा है। इस सीजन में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अभी चौथे स्थान पर हैं। अब आरसीबी के 4 बल्लेबाजों को अगर वो आउट कर देते हैं तो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो कम से कम शेन वॉर्न से ऊपर निकल जाएंगे।

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के लिए अब तक कुल 34 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान राजस्थान के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है। अब वो 4 विकेट अगर अगर इस टीम के खिलाफ लेते हैं तो शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे जिन्होंने राजस्थान के लिए 55 मैचों में 57 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा था। राजस्थान की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शेन वॉर्न 57 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि चहल 54 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

राजस्थान के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

सिद्धार्थ त्रिवेदी – 65 विकेट
शेन वॉटसन – 61 विकेट
शेन वॉर्न – 57 विकेट
युजवेंद्र चहल – 54 विकेट
जेम्स फॉकनर – 47 विकेट