आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है। यह मैच 25 मार्च को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। उन्होंने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिल्स को मात दी।

IPL 2014 RCB vs PBKS Live Score: Watch Here

अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसफ और यश दयाल ने सीएसके के खिलाफ एक ओवर में दो बाउंसर डालने के अपने कोटे का पूरा इस्तेमाल किया लेकिन इस दौरान वे अपनी लाइन एवं लेंथ पर लगाम खो बैठे। अल्जारी जोसेफ ने आरसीबी के लिए अपने पहले ही मैच में महज 3.4 ओवर में 38 रन दिए थे। उनकी जगह अब लॉकी फर्ग्यूसन और राइसी टॉपले को जगह मिल सकती है। फर्ग्यूसन की रफ्तार चिन्नास्वामी की पिच पर आरसीबी के काम आ सकती है।

RCB vs PBKS Dream 11 Prediction

RCB vs PBKS Live Streaming

विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं चाहेगा पंजाब

पंजाब किंग्स की टीम अपने जीत के संयोजन को बनाए रखने की कोशिश में होगी। पिछले मैच में प्रभसिमरन सिंह ने अच्छा खेल दिखाया था। ऐसे में उन्हें शशांत सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और टीम इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकती है। जॉनी बेयरस्टो रन नहीं बना पा रहे हैं। वहीं बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स पर जीत ने उसकी सभी चिंताओं को अस्थायी तौर पर खत्म कर दिया।

RCB vs PBKS Pitch Report

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।