इंडियन प्रीमियर लीग को शुक्रवार (18 अप्रैल) को 18 साल हो गए। साल 2008 में आज ही के दिन इस फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। हालांकि, आईपीएल के 18वें जन्मदिन का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया। बेंगलुरु में बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका।
5-5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.54 बजे है। अगर बारिश से मैच धुलता है तो इसका असर अंक तालिका में देखने को मिलेगा। इससे शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (GT) को नुकसान हो जाएगा। बारिश से मैच धुलने पर 1-1 अंक दोनों टीमों को मिलेगा। इससे अंक तालिका में बड़ा बदलाव होगा। बेंगलुरु दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर आ जाएगी।
अंक तालिका की स्थिति
फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC)के 6 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के 8-8 अंक हैं। ऐसे में मैच होने पर बेंगलुरु और पंजाब में से जीत दर्ज करने वाली टीम टॉप-2 में पहुंच जाएगी। गुजरात की टीम तीसरे और मैच हारने वाली टीम चौथे नंबर पर रहेगी। लेकिन बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो बेंगलुरु और पंजाब को 1-1 अंक मिलेगा।
मैच धुलने पर क्या होगा?
इस स्थिति में बेंगलुरु 9 अंक के साथ दूसरे और पंजाब 9 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगी। गुजरात की टीम चौथे नंबर पर चली जाएगी। गुजरात के पास 19 अप्रैल को टॉप-2 में पहुंचने का मौका होगा। इसके लिए उसे दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराना होगा।