IPL 2023,RCB vs DC Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 20वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए।

जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई और उसे 23 रन से हार मिली। ये दिल्ली की लगातार पांचवीं हार रही और इस टीम के अब तक एक भी अंक नहीं हैं। वहीं आरसीबी को इस जीत के साथ दो अंकों की प्राप्ति हुई और अब इस टीम के 4 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये टीम सातवें नंबर पर आ गई है।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Royal Challengers Bangalore 
174/6 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
151/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 20 )
Royal Challengers Bangalore beat Delhi Capitals by 23 runs

Live Updates

IPL 2023,Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Live Score: डेविड वार्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 114.83 का है।

14:36 (IST) 15 Apr 2023
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की फुल स्क्वॉड

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिख नॉर्खिया, मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा, रिलै रूसो, मिचेल मार्श, खलील अहमद, लुंगी एंगिडी, फिलिप साल्ट, कमलेश नागरकोटी, चेतन साकरिया, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल

14:34 (IST) 15 Apr 2023
RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की फुल स्क्वॉड

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, डेविड विले, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, मनोज भंडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा

IPL 2023,Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Live Score: लगातार चार मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले दो मैचों में पराजय से पस्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में अगर सकारात्मक परिणाम हासिल करना है तो उसके खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली की वर्तमान सत्र में शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चारों मैच गंवाने के कारण अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और टीम प्रबंधन भी उचित संतुलन बनाने के लिए जूझ रहा है। वार्नर और उपकप्तान अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज अभी तक अपेक्षित खेल नहीं दिखा पाए हैं। वार्नर भी अच्छे स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाए हैं लेकिन अक्षर ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वार्नर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनका 114.83 का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। वह तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं।