Mahipal Lomror Century: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केरल के खिलाफ राजस्थान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 267 रन बनाए। राजस्थान को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले महिपाल ने केरल के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। राजस्थान ने केरल को जीत के लिए 268 रन का टारगेट दिया।

महिपाल ने खेली नाबाद 122 रन की पारी, लगाए 6 छक्के 6 चौके

इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महिपाल लोमरोर ने काफी तेज गति से रन बनाए और 114 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली दी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 107.02 का रहा। महिपाल लोमरोर फिलहाल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और साल 2023 में उन्हें इस टीम ने 95 लाख रुपये में खरीदा था और अगले आईपीएल के लिए भी आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया है।

वहीं केरल के खिलाफ इस मैच की बात करें तो इस मैच में महिपाल लोमरोर को अन्य बल्लेबाजों का ज्याद साथ नहीं मिल सका। महिपाल के अलावा इस मैच में राजस्थान की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौड़ ने 52 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से तेज गति से 66 रन बनाए। कप्तान दीपक हुडा इस मैच में बुरी तरह से फेल रहे और उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 13 रन की पारी खेली।

राजस्थान की टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने 15 रन जबकि राम मोहन चौहान ने टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया। इस टीम के अन्य बल्लेबाजों में करण लांबां ने 9 रन, अजय सिंह ने 2 रन, राहुल चाहर ने 4 रन, खलील अहमद ने 2 रन की पारी खेली तो वहीं अंकित चौहान 4 रन बनाकर नाबाद रहे। केरल की तरफ से अखिन सथार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और बासिल थंपी को भी 2 सफलता मिली।