विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के ग्रुप ई के राउंड 5 मुकाबले में गोवा के दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। नागालैंड के खिलाफ गोवा के ओपनर बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर ने शतक लगाया तो वहीं इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुयश प्रभुदेसाई ने भी तूफानी पारी खेली जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर गोवा ने इस मैच में नागालैंड के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 383 रन बना डाले।

सुयश ने खेली नाबाद 132 रन की पारी, लगाए 6 छक्के और 9 चौके

इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन गोवा के बल्लेबाजों ने इस टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। पारी की शुरुआत इस मैच में करने के लिए गोवा की तरफ से स्नेहल और ईशान गाडेकर आए थे और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी की। इसके बाद ईशान 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सुयश आए और फिर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए स्नेहल के साथ मिलकर 159 रन की जबरदस्त साझेदारी कर डाली।

इस टीम का दूसरा विकेट 272 रन के स्कोर पर गिरा जब स्नेहल 114 रन बनाकर आउट हो गए। स्नेहल ने 118 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से यह पारी खेली। वहीं सुयश क्रीज पर डटे रहे और उनकी तेज बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 81 गेंदों पर नाबाद 132 रन की पारी खेली और इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके लगाए। वह इस मैच में आखिरी तक नाबाद रहे और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। नागालैंड की तरफ से चोपिसे होपोंगक्यू सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।