रणजी ट्रॉफी 2023-24 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा के ओपनर बल्लेबाज सुयश प्रभूदेसाई ने जबरदस्त पारी खेली, हालांकि वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने गोवा को पहली पारी में बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। सुयांस आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और उन्हें अगले सीजन के लिए टीम में रिटेन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में गुजरात के खिलाफ अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया।
दोहरे शतक से चूके सुयश प्रभूदेसाई
चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और इस टीम ने ओपनर बल्लेबाज सुयश प्रभूदेसाई की 197 रन की पारी के दम पर खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 452 रन बना लिए थे। सुयश इस मैच में इशान गाडेकर के साथ पारी की शुरुआत की थी। इशान ने 45 रन बनाया जबकि सुयश क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपनी पारी के दौरान 364 गेंदों का सामना किया। सुयश ने 197 रन की पारी खेली और सिर्फ 3 रन से दोहरे शतक से चूक गए और अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 18 चौके लगाए। पहली पारी में गोवा के लिए राहुल त्रिपाठी ने 40 रन जबकि कप्तान दर्शन मिसाल ने 46 रन की पारी खेली।
मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक
पिछले कुछ समय से मयंक अग्रवाल ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन गुजरात के खिलाफ पहली पारी में जो शतक उन्होंने लगाया उससे उनका आत्मविश्वास जरूर वापस आ गया होगा। गुजरात ने इस मैच में पहली पारी में क्षितिज पटेल की 95 रन की पारी के दम पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में पहली पारी में खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की टीम ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए थे। कर्नाटक के लिए ओपनिंग करने आए रविकुमार समर्थ और कप्तान मयंक अग्रवाल ने टीम को बेहद शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए ही 172 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद रविकुमार 60 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं मयंक ने 109 रन की पारी खेली और फिर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 124 गेंदों पर एक छ्क्का और 17 चौकों की मदद से यह पारी खेली।
