आईपीएल में लगातार नाकामी का सामना कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा फैसला लिया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इस फ्रैंचाइजी ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर नए कोच की घोषणा भी कर दी है। जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर टीम के नए हेड कोच होंगे।

एंडी फ्लावर होंगे नए कोच

एंडी फ्लावर ने पिछले एक दशक में पीएसएल, द हंड्रेड, आईएलटी20 और टी10 की टीमों की कोच की जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने इंग्लैंड की सफलता में भी अहम भूमिका निभाई है। उनके कोच रहते हुए टीम ने घर और बाहर एशेज सीरीज जीती। साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और नंबर वन टेस्ट टीम भी बनी। वह आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं।

संजय बांगड़ और हेसन का नहीं बढ़ाया गया करार

आरसीबी ने यह भी साफ किया कि वह डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ का करार नहीं बढ़ा रहे हैं। यह फैसला बीते सीजन में टीम के प्रदर्शन की अंतरिक समीक्षा के बाद लिया गया है। फ्रैंचाइजी ने बीते चार सीजन में टीम के लिए किए गए प्रयासों के लिए दोनों को शुक्रिया कहा।

आरसीबी ने कभी नहीं जीती ट्रॉफी

आरसीबी बीते सीजन में आईपीएल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी। उसने 14 में से केवल सात मैच जीते थे और वह छठे स्थान पर थी। फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई। विराट कोहली का बल्ला जरूर बोला लेकिन टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सका। यह टीम आज तक कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।