क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शादी के दौरान जश्न मनाते हुए फायरिंग करने का मामला सामने आया है। राजकोट पुलिस ने फायरिंग की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। राजकोट ग्रामीण पुलिस ने बताया कि घटना होटल के अंदर हुई। यहां पर एक जडेजा की शादी का कार्यक्रम पिछले दो दिन से चल रहा था। सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो के अनुसार रविवार सुबह जब जडेजा शादी के लिए रवाना होने को घोड़े पर बैठे तो पास ही खड़ा एक व्यक्ति उनके पास रिवॉल्वर लेकर खड़ा है। इसके बाद वह हवा में फायरिंग करता नजर आता है। हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया कि इस दौरान कितनी गोलियां छोड़ी गई।
राजकोट ग्रामीण एसपी अंतरीप सूद के अनुसार,’हमें शादी के दौरान जश्न के रूप में फायरिंग करने की शिकायत मिली है। हमने लोदिखा पुलिस को जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा है। यह निजी फंक्शन था और इस दौरान पुलिस केवल ट्रैफिक की व्यवस्था देखती है।’ जामनगर के रहने वाले जडेजा की शादी जूनागढ़ की रहने वाली रीवा सोलंकी से हुई है। रीवा इंजीनियर है।
जिस होटल में शादी हुई वह कलावड रोड़ पर स्थित है। पुलिस का कहना है कि होटल की अपनी सुरक्षा व्यवस्था है। लोदिखा थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राणा ने बताया,’ होटल के अंदर किसी को अनुमति नहीं दी गई। होटल ही अपनी सुरक्षा है। सुबह शादी कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की गई। हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन हम जांच कर रहे हैं और उसके आधार पर जरूरत पड़ी तो एफआईआर दर्ज करेंगे।’ रविवार दोपहर में शादी के बाद जडेजा ने शाम को उसी होटल में रिसेप्शन भी दिया।


