बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय स्पिनर अश्विन ने संन्यास ले लिया था। सीरीज खत्म होते-होते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर पर भी सवाल खड़े हो गए। इन सब के बीच रविंद्र जडेजा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस को फिर से डरा दिया है। उनकी हाल में ही में शेयर की गई स्टोरी ने उनकी संन्यास की अटकलों को हवा दे दी है।
रविंद्र जडेजा मौजूदा टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। अश्विन के साथ उनकी जोड़ी काफी सालों तक तीनों फॉर्मेट में छाई रही। अश्विन ने संन्यास ले लिया है। रविंद्र जडेजा का पिछला मैच सिडनी टेस्ट था। यह बॉर्डर गाव्सकर ट्रॉफी का आखिरी मैच था। यह मैच पिंक टेस्ट था जिसमें खिलाड़ी गुलाबी लाइन वाली जर्सी में दिखे थे।
जडेजा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिडनी टेस्ट की जर्सी शेयर की है। उन्होंने न तो इस जर्सी के साथ कोई मैसेज लिखा। न ही बैकग्राउंड में कोई गाना लगाया और न ही कोई इमोजी पोस्ट किया। ऐसे में हर कोई इस तस्वीर से अलग-अलग अंदाजा लगा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह जडेजा का संन्यास की ओर इशारा हो सकता है। रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
रविंद्र जडेजा ने अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इस टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन किया है। 80 टेस्ट मैच में उन्होंने 323 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 118 पारियों में 4 शतक और 22 अर्धशतक की मदद 3370 रन बनाए हैं। सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को रविंद्र जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखत सकती है। वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं। जडेजा और अक्षर दोनों बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग के भी मास्टर हैं।