Ravindra Jadeja Knee Surgery: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की सर्जरी हो गई है। उन्होंने खुद फोटो शेयर करके इसकी जानकारी इंटाग्राम पर दी है। गौरतलब है कि उनकी यह चोट बार-बार उभर जा रही थी। इसके कारण वह एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से उनका बाहर होना भी तय है।

जडेजा ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी की जानकारी देते हुए कहा, “सर्जरी सफल रही। बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसकों को समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले दिनों बोर्ड के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि चोट गंभीर है और सर्जरी के बाद वह अनिश्चित समय तक मैदान से दूर रहेंगे। रविंद्र जडेजा का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। एशिया कप 2022 से उनके बाहर होने के बाद टीम काफी कमजोर दिखाई देने लगी है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में उनकी कमी टीम को खूब खली।

रविंद्र जडेजा 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कई बार चोटिल हो चुके हैं। वह घुटने में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद अभ्यास सत्र के दौरान पसली में चोट लगने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आधे सत्र से बाहर हो गए थे। एशिया कप में रविंद्र जडेजा की चोट ने भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने के लिए मजबूर किया।

जडेजा लंबे समय से बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए उपयोगी योगदान देते रहे हैं। यही नहीं उनकी गिनती दुनिया बेस्ट फील्डर्स में होती है। टीम के पास अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में अन्य स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन भारत को जडेजा की जल्द से जल्द वापसी की उम्मीद करेगा।