क्रिकेट के मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात के बीच कई बार फील्डर बाउंड्री रोकने के लिए इतने शानदार डाइव लगाते हैं कि आपके मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकलती है। भले ही बॉल को बाउंड्री पार जाने से रोकने के प्रयास में कई बार वो नाकाम रह जाते हैं मगर इस बेहतरीन कोशिश के चलते उनके लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां जरूर बजाते हैं।
ऐसी ही फील्डिंग एक बार फिर देखने को मिली सोमवार को खेले गए राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस के बीच मैच में। इस दौरान पुणे को जीत के लिए 11 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे बेन स्टोक्स, जोकि 88 रन पर उस दौरान खेल रहे थे। बेसिल थंपी की बॉल को स्टोक्स ने गैप में खेला। ऐसा लगा मानो बॉल बाउंड्री पार कर जाएगी। तभी रवींद्र जडेजा चीते की रफ्तार से गेंद पर झपटे और उनकी इस कोशिश से चौका लगने से बच गया। जडेजा की इस सफल कोशिश को देखकर मैदान में मौजूद साथी खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाईं। भले ही मैच के अंत में उनकी टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई।
बता दें कि आईपीएल-10 के 39वें मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और 42 रन पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी थी। पुणे की इस जीत में स्टोक्स के साथ महेंद्र सिंह धौनी (26) तथा डेनियल क्रिस्चियन (नाबाद 17) की साझेदारियां अहम साबित हुईं। पुणे के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। उसने एक समय 10 रनों पर अपने तीन अहम विकेट-अजिंक्य रहाणे (4), कप्तान स्टीफन स्मिथ (4) और मनोज तिवारी (0) के के रूप में गंवा दिए थे।
जडेजा ने इस मैच में बल्ले से 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 2 ओवर में उन्होंने 19 रन दिए। हालांकि वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो गुजरात लायंस इस वक्त 10 में से 7 मैच हारकर छठे पायदान पर है। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट इतने ही मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर काबिज है।
