रविचंद्रन अश्विन मोहाली टेस्ट में भारतीय दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। अब बेंगलुरु में जारी पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने दूसरी पारी में फिफ्टी लगाकर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली।

रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की चौथी पारी के 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना 440वां शिकार बनाया। इसी के साथ उन्होंने 439 विकेट लेने वाले पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन को पीछे छोड़ा और टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनिया के 8वें गेंदबाज बने। अब अश्विन से ऊपर 7वें स्थान पर हैं कैरेबियाई दिग्गज कॉर्टनी वाल्श जिन्होंने 519 टेस्ट विकेट लिए थे।

यह हैं दुनिया के टॉप-8 टेस्ट विकेटटेकर

  • मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
  • शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन- 169 मैच, 640 विकेट
  • अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
  • ग्लेन मैग्राथ- 124 मैच, 563 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड- 152 मैच, 537 विकेट
  • कॉर्टनी वाल्श- 132 मैच, 519 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 86 मैच, 440 विकेट (मैच अभी जारी है)

कुसल मेंडिस ने की श्रीलंका की स्टार तिकड़ी की बराबरी

कुसल मेंडिस ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की दूसरी पारी में 60 गेंदों पर 54 रन बनाए। टेस्ट मैच की चौथी पारी में यह उनका 8वां अर्धशतक था। इससे पहले कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या भी चौथी पारी में 8-8 फिफ्टी लगा चुके थे। इसके अलावा मेंडिस ने विदेश में चौथी पारी में सर्वाधिक औसत के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया।

कुसल मेंडिस ने सुनील गावस्कर (72.2), जस्टिन लैंगर (68.8), हर्बर्ट सुक्लिफ (65.1) के बाद चौथे स्थान पर जगह बनाई। उनका विदेश में चौथी पारी में औसत 61.5 का है। उनसे नीचे इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और अंग्रेज दिग्गज ज्यॉफ्री बॉयकॉट हैं। दोनों दिग्गजों का इस मामले में औसत 60.5 का रहा है।