भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर 2019 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन की पहचान भले ही एक स्पिनर के तौर पर हो, लेकिन रिकॉर्ड्स गवाह हैं कि उन्होंने अपने हरफनमौला खेल के दम पर कई बार टीम इंडिया को संकट से उबारा है। वे टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक लगाने के साथ-साथ 342 विकेट भी ले चुके हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मैच से की थी। उस मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे। वे अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वे डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर थे। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी, प्रवीण आमरे और रुद्र प्रताप सिंह यह उपलब्धि अपने नाम हासिल कर चुके हैं।
Test wicket No. 100
Test wicket No. 200
Test wicket No. 300
Happy Birthday @ashwinravi99 #TeamIndia pic.twitter.com/7xJB4JQ8Bz— BCCI (@BCCI) September 17, 2019
अश्विन टेस्ट में 26 बार 5 और 7 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। अश्विन ने अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 4 शतक की मदद से 2361 रन और 342 विकेट लिए हैं। ऐसा नहीं है कि अश्विन की प्रतिभा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित हो। सीमित ओवर फॉर्मेट में उनकी गिनती बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है।
उन्होंने अब तक 111 वनडे खेले हैं। इसमें उन्हें 61 बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 675 रन बनाए, जबकि 150 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, 30 जून 2017 के बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई भी वनडे नहीं खेला है। अश्विन ने अब तक 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 11 पारियों में 123 रन और 52 विकेट लिए हैं।
अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच में 50, 100, 150, 200 विकेट लेने वाले भारतीय हैं। वे सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने वाले की सूची में दुनिया में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 45वें टेस्ट में अपना 250वां और 54वें टेस्ट में अपना 300वां विकेट लिया था। उन्होंने 18 टेस्ट मैच में ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना के नाम था। प्रसन्ना ने 20 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे। अश्विन एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने और पांच विकेट लेने की उपलब्धि दो बार हासिल कर चुके हैं। वे ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं। अश्विन, रोहित शर्मा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 280 रन की साझेदारी कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
अश्विन सबसे कम टेस्ट मैच में 500 रन और 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले क्रिकेटर हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगॉरी और इंग्लैंड के इयान बॉथम भी 11 टेस्ट में 500 रन और 50 विकेट पूरे कर चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 6 बार मैन ऑफ द सीरीज चुने जा चुके हैं। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से भी आगे हैं। तेंदुलकर और सहवाग 5-5 बार ही मैन ऑफ द सीरीज बन पाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें दिसंबर 2016 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था। शायद यह वजह है कि अश्विन की गिनती ऐसे गेंदबाजों में होती है तो सीमित ओवरों के फॉर्मेट से टेस्ट क्रिकेट का महान गेंदबाज बना। उन्होंने अनिल कुंबले के बाद भारतीय स्पिन आक्रमण की कमान संभाली। https://www.jansatta.com/ की ओर से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनएं।