क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस की कई प्रेम कहानियां सामने आ चुकी हैं। कई क्रिकेटर्स ने हिन्दी फिल्म अभिनेत्री से शादी भी की है और सफल जीवन व्यतीत कर रहे हैं जिसमें स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेटर्स और हिन्दी फिल्म अभिनेत्री की कहानियों ने हमेशा की लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित की है। अब हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार अभिनेत्री अमृता सिंह से मिले थे तो क्या हुआ था।
अमृता से पहली बार जब मिले शास्त्री तो क्या हुआ
वैसे रवि शास्त्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद उन दोनों के चर्चित अफेयर में सबकी दिलचस्पी फिर से जग गई है। 80 के दशम में चमेली की शादी में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुईं अभिनेत्री अमृता सिंह का कथित तौर पर तत्कालीन भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ अफेयर था। नवंबर 1986 में इन दोनों की तस्वीर सिने ब्लिट्ज पत्रिका के कवर पेज पर भी छपी थी और इसके बाद दोनों के अफेयर की बात को और बल मिला। उस वक्त गपशप कॉलम में ऐसी भी अफवाह फैली थी कि शास्त्री और अमृता ने सगाई कर ली है, लेकिन ये रिश्ता इस वजह से खत्म हो गया क्योंकि रवि शास्त्री नहीं चाहते थे कि अमृता शादी के बाद भी अपना अभिनय करियर जारी रखें।
शास्त्री का एक पुराना वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब मैं मेरी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला। फिर उनसे पूछा गया कि कौन हैं वो तो उन्होंने कहा कि अमृता है नाम, फिर उनसे पूछा गया कि क्या वो अमृता सिंह हैं तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वही नाम फिल्म वाली यार, आपने देखा होगा पिक्चर (शास्त्री ने ये बात इंटरव्यू लेने वाले से कही), फिर उन्होंने कहा कि जब मैं उनसे पहली बार बंबई के एक रोस्टोरेंट में मिला तो पहले 10 मिनट में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। मुझे पता था कि मैं लड़कियों से काफी शाई था, लेकिन इतना भी नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि मुझे चांस ही नहीं मिलेगा कि मैं एक शब्द भी कह पाऊं। पूरे 10 मिनट तक वही बोलती रहीं, वो मेरे लिए सबसे शर्मनाक मोमेंट था।