बिग बैश लीग के अगले सीजन में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान खेलने हुए नजर नहीं आएंगे। राशिद खान इस लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हैं और इस टीम की तरफ से ही इस बात की घोषणा की गई। इस टूर्नामेंट में इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने खेलने से मना कर दिया था और अब राशिद खान का बाहर होना एक बड़ा झटका है। राशिद खान बीबीएस के मुख्य आकर्षणों में से एक हैं और पीठ की सर्जरी की वजह से वह इसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे राशिद खान

बिग बैश लीग 2023-24 सीजन से पहले बीबीएस ड्राफ्ट में राशिद खान और हैरी ब्रूक शीर्ष दो खिलाड़ी थे जहां राशिद खान को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रिटेन किया था तो वहीं ब्रूक को मेलबर्न स्टार्स ने खरीदा था। एडिलेड स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधक टिम नीलसन ने कहा कि यह क्लब और लीग के लिए बड़ी क्षति है। राशिद खान शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक खेले 69 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने नीलसन के हवाले से कहा कि राशिद इस टीम के बेहद प्रिय खिलाड़ी हैं और दर्शक भी उन्हें काफी पसंद करते हैं जो पिछले 7 साल से हमारे साथ हैं और इस बार हमें उनकी कमी काफी खलेगी।

नीलसन ने आगे कहा कि राशिद को एडिलेड और स्ट्राइकर्स के प्यार है और हम जानते हैं कि वह बीबीएस में खेलना कितना पसंद करते हैं। हम उनका समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि उनकी यह सर्जरी सफल रहे जिससे कि वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकें। राशिद खान के बाहर होने के बाद अब टीम प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ मिलकर उनके विकल्प पर विचार करेगा और उनकी जगह पर जिस खिलाड़ी को लाया जाएगा उसके नाम की घोषणा की जाएगी।

राशिद खान ने हाल की में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधत्व किया था और यह टीम छठे नंबर पर रही थी और चैंपियन ट्रॉफी 2023 के लिए क्वालीफाई किया था। राशिद खान ने इस टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे। वहीं आपको बता दें कि बिग बैश लीग के अगले सीजन की शुरुआत 7 दिसंबर से होगी और यह 24 जनवरी को समाप्त होगा। इस दौरान ही कंगारू टीम को पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा भी लेना है।