अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को एसए20 के मुकाबले में इतिहास रच दिया। राशिद खान अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद खान ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया।

राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे। मंगलवार से पहले राशिद के नाम 630 विकेट थे। उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच मैच में दुनिथ वेलेज को आउट करके ब्रावो की बराबरी की। इसके बाद दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। कार्तिक 31 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच थमा बैठे। राशिद खान 461 मैचों में 633 विकेट झटक चुके हैं।

सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट
  • ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट
  • सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 574 विकेट
  • इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट

राशिद खान का करियर

राशिद खान ने अपने घर पर 15 टी20 मैच खेले हैं। 2017 और 2024 के बीच, राशिद ने 2020 को छोड़कर हर कैलेंडर वर्ष में कम से कम 65 विकेट लिए हैं, जिसमें 2018 में 60 मैचों में रिकॉर्ड 96 विकेट भी शामिल हैं। कोई भी अन्य गेंदबाज दो बार से अधिक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। इस अवधि में उनकी इकोनमी में उतार-चढ़ाव देखा गया है।

पिछले दो सत्र में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस बार अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में 39 रन से हराकर पहली बार एसए20 लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल शनिवार को वांडरर्स पर खेला जायेगा जबकि पार्ल रॉयल्स बृहस्पतिवार को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी जिसमें उसका सामना दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा ।