राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट (अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल) लिए। इस गेंदबाजी स्पेल के साथ ही वह आईपीएल में 4 ओवर गेंदबाजी करने वाले सबसे किफायती बॉलर्स बन गए। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन और राहुल शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल शर्मा ने 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए थे। लॉकी फर्ग्युसन ने 2017 में पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

आईपीएल में 4 ओवर फेंकने के बाद सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से आशीष नेहरा, फिडेल एडवर्ड्स और युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। नेहरा ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिए थे। फिडेल एडवर्ड्स ने 2009 में केपटाउन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 6 रन दिए थे। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। चहल ने 2019 में चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 6 रन देकर एक विकेट झटका था। इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज राशिद खान के सामने पस्त दिखाई दिए हैं। आईपीएल 2020 में राशिद खान ने दिल्ली के खिलाफ 8 ओवर में 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 रन ही दिए हैं।

यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान राशिद खान की टीम के ओपनर्स ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ऋद्धिमान साहा और डेविड वार्नर ने क्रमशः 87 और 66 रन की पारी खेली। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में यह तीसरी बार हुआ, जब किसी टीम के दोनों ओपनर्स ने 190 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले क्रिस गेल और विराट कोहली ने 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2017 में क्रिस लिन और सुनील नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 अक्टूबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से मात दी। यह आईपीएल में उसकी रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सनराइजर्स ने आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 2019 में हासिल की थी। तब उसने हैदराबाद के मैदान पर रॉयल चैलेजंर्स बंगलौर को 118 रन से हराया था।