अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने एशिया कप 2025 से ठीक पहले टिम साउदी की बादशाहत खत्म कर दी और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। अफगानिस्तान ने टी20आई ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में यूएई को 38 रन से हरा दिया और राशिद खान ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की।
राशिद खान ने टिम साउदी को पीछे छोड़ा
यूएई के खिलाफ राशिद खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। ये 3 विकेट लेते ही राशिद खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए। उन्होंने टिम टाउदी को पीछे छोड़ दिया। राशिद खान के नाम पर अब टी20आई में कुल 165 विकेट हो गए जबकि टिम साउदी के नाम पर कुल 164 विकेट थे। इस लिस्ट में 150 विकेट लेकर ईश सोढ़ी तीसरे नंबर पर हैं।
T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर
165 – राशिद खान
164 – टिम साउदी
150 – ईश सोढ़ी
149 – शाकिब अल हसन
142 – मुस्तफिजुर रहमान
अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मैच में राशिद खान की टीम ने पहले बैटिंग की और फिर इब्राहिम जादरान के 63 रन साथ ही सदिकुल्ला अटल के 54 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जबाव में यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन की बना पाई और उसे हार मिली। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली। राहुल चोपड़ा ने भी 35 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली, लेकिन यूएई नहीं जीत पाई।
