Afghanistan T20 Team: स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को बृहस्पतिवार 29 दिसंबर 2022 को अफगानिस्तान का नया टी20 कप्तान बनाया गया। राशिद खान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की जगह लेंगे। 24 साल के राशिद खान को टी20 विश्व कप 2021 से पहले भी कप्तान बनाया गया था। हालांकि, तब राशिद खान ने टीम की घोषणा किए जाने के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी। उनका दावा था कि चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी।

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) में बड़ा नाम है। उनके पास इस प्रारूप में दुनिया भर में खेलने का अनुभव है। इस कारण राशिद खान को टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।’

राशिद खान (Rashid Khan) के पास है तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी का अनुभव

मीरवाइज अशरफ ने कहा, ‘राशिद खान के पास तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट) में टीम की कप्तानी करने का अनुभव है। हम उन्हें फिर से टी20 कप्तान के रूप में देखकर बहुत खुश हैं।’ दूसरी ओर देश की टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर राशिद ने खुशी जाहिर की। राशिद ने कहा, ‘कप्तानी बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पहले भी टीम का कप्तान रह चुका हूं। यह बेहतरीन टीम है जिसके साथ मेरा तालमेल जबर्दस्त है।’

राशिद खान (Rashid Khan) टी20 (T20 Cricket) में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर

राशिद खान अफगानिस्तान के लिए 74 टी20 मैच में 122 विकेट ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनसे अधिक विकेट सिर्फ टिम साउदी (134) और शाकिब अल हसन (128) के नाम हैं। राशिद खान ने दुनिया भर में 15 अलग-अलग टीमों के लिए 361 टी20 मैच खेले हैं। इसमें राशिद खान ने 491 विकेट लिए हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में राशिद खान से ज्यादा विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (614) के नाम हैं।

राशिद खान (Rashid Khan) 3 साल बाद करेंगे बतौर कप्तान कोई दौरा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम फरवरी में यूएई का दौरा करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान की टीम यूएई में तीन टी20 मैच मेजबान टीम से भिड़ेगी। राशिद खान का 2019 के बाद अफगानिस्तान के कप्तान के रूप में यह पहला दौरा होगा।