स्पिन गेंदबाज किशोर कुमार साधक ने एक मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए, इप्सविच के रहने वाले किशोर कुमार साधक ने टू काउंटिज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स के मैच में केसग्रेव के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

स्कोरकार्ड पर सरसरी नजर डालने से पता चलता है कि किशोर कुमार साधक ने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया और छठे बल्लेबाज को कैच कराया। इस स्पिनर ने केसग्रेव के 5 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करके इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से जीत दिलाई। गौरतलब है कि किशोर कुमार साधक ने जसकरन सिंह को रन आउट करके एक और विकेट भी लिया।

किशोर कुमार साधक ने बल्ले से भी किया कमाल

उल्लेखनीय बात यह है कि किशोर कुमार साधक ने बल्ले से भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें तब बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया जब इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब 139 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। किशोर कुमार साधक ने नाबाद 14 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी टीम ने 21 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Kishor Kumar sadhak, bowler takes two hat-tricks in one game, two hat-tricks in one game
लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेने वाले किशोर कुमार साधक के गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर।

बीबीसी एसेक्स के कार्यक्रम अराउंड द विकेट में उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद मुझे ढेर सारे फोन कॉल्स आए। हम एक रेस्टोरेंट गए और ड्रिंक्स और खाने का आनंद लिया। हमने वहां लगभग ढाई घंटे बिताए। यह एक बहुत ही प्यारा पल था।’

उन्होंने बताया, ‘जब मैंने देखा कि वह खिलाड़ी आउट हो गया है, तो मैं मानो आसमान में उड़ रहा था। यह अद्भुत था।’ किशोर कुमार साधक ने इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अब भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने का यकीन नहीं है। उन्होंने कहा, ‘…और भी कई खिलाड़ी हैं जो वाकई अच्छा खेलते हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं टीम में पहले स्थान पर हूं, लेकिन मैं प्राथमिकता में रहूँगा!’

एक मैच में दो हैट्रिक का इतिहास

बीबीसी के अनुसार, एक ही मैच में दो हैट्रिक पहले भी हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2017 में न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में दो हैट्रिक ली थीं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इंग्लैंड में ऐसा 113 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 विकेट लेकर दो हैट्रिक ली थीं, लेकिन उन दोनों ही मौकों पर, 6 विकेट 2 पारियों में लिए गए थे।