रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) का पहला चरण अब खत्म हो गया है और तीन राउंड के मुकाबलों के बाद क्वार्टरफाइनल की टीमें भी निश्चित हो गई हैं। साथ ही तीसरे राउंड में कोच वसीम जाफर की ओडिशा को उनके ही भतीजे अरमान जाफर की मुंबई से पारी और 108 रनों की हार झेलनी पड़ी है। वहीं यश ढुल ने दोहरे शतक से अपनी टीम दिल्ली की हार को टाला।
यश ढुल ने अब अपने पहले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट की 6 पारियों में 479 रन बना लिए हैं। उन्होंने पहले मैच में ही तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में 113-113 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में झारखंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 व 19 रन बना पाए थे। छत्तीसगढ़ के खिलाफ तीसरे मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 200 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पहले चरण में उनके बल्ले से तीन शतक निकले।
मुंबई के खिलाड़ी सरफराज खान ने भी रणजी ट्रॉफी 2022 के पहले चरण में सभी को खासा प्रभावित किया है। सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 275 के बाद गोवा के खिलाफ 63 और 48 रन बनाए थे। इसके बाद ओडिशा के खिलाफ तीसरे मैच में भी उन्होंने 165 रन बनाए। इसी के साथ वह अभी तक कुल चार पारियों में दो शतक के साथ 551 रन बना चुके हैं।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची ये टीमें
भाषा के मुताबिक, ग्रुप एफ से पंजाब ने 3 मैचों से 16 अंक लेकर टॉप पर रहते हुए रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं ग्रुप ई से उत्तराखंड ने 3 मैचों से 12 अंक लेकर अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया। ग्रुप सी से कर्नाटक ने 3 मैचों से 16 अंक लेकर अगले चरण के नॉकआउट में एंट्री की। ग्रुप एच में झारखंड ने तमिलनाडु को 2 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराकर नॉकआउट राउंड (प्री क्वार्टर फाइनल) में एंट्री की।
Ranji Trophy 2021-22: अलमास शौकत और करण शर्मा के शतक के दम क्वार्टर फाइनल में पहुंचा यूपी
इसके अलावा ग्रुप जी में उत्तर प्रदेश ने अलमास शौकत (100) और कप्तान करण शर्मा (116) की पारियों की बदौलत 357 रनों का लक्ष्य हासिल किया और अंतिम-8 में जगह बनाई। ग्रुप डी में मुंबई ने ओडिशा पर शानदार जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बंगाल ने भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट राउंड में एंट्री ली। इसके अलावा दिल्ली, पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश को हराने के बावजूद हरियाणा अगले राउंड में जगह बनाने में नाकाम रहा। प्लेट ग्रुप में नगालैंड तीनों मैच जीतकर 19 अंक के साथ टॉप पर है।