Deepak Dhapola: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022-23 में उत्तराखंड (Uttarakhand) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को 49 रनों पर समेट दिया है। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए। उन्होंने अकेले दम पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पूरी टीम को ढेर कर दिया। दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने पांच गेंदों पर चार विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कमर तोड़ दी।
Himachal Pradesh को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पड़ा भारी
हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला हिमाचल पर ही उल्टा पड़ गया। हिमाचल प्रदेश की टीम बिना कोई रन बनाए पहला विकेट गंवा दिया। इस झटके के बाद टीम संभल नहीं पाई। अंकित कलसी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल सके। उनके अलावा बाकी 5 दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। सिर्फ एक बल्लेबाज रहा, जिसने 26 रन बनाए।
Deepak Dhapola ने चटकाए 8 विकेट
उत्तराखंड के गेंदबाजों ने सुबह के मौसम का फायदा उठाते हुए आधी टीम को 35 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसमें 4 विकेट दीपक धपोला ने लिए। दीपक धपोला ने 8.3 ओवर में 35 रन देकर 8 विकेट चटकाए। उसके अलावा अभय नेगी ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Uttarakhand मजबूत स्थिति में
जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए। आदित्य तारे नाबाद 91 रन और अभय नेगी नाबाद 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। इनके अलावा प्रियांशु ने 36, जीवनजोत सिंह ने 45, कुणाल ने 14 स्वाप्निल सिंह ने 12 और अखिल रावत ने 16 रन बनाए। उत्तराखंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 246 रनों की बढ़त बना ली है। हिमाचल प्रदेश के लिए वैभव ने 1, ऋषि धवन ने 3, पंकज जैसवाल ने 1 और मयंक डागर ने 1 विकेट चटकाए।