रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) को दो चरण में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण खत्म हो गया है जिसमें तीन राउंड हुए है और सात टीमें अंतिम-8 में पहुंच गईं हैं। वहीं अभी तक के टॉप-5 स्कोरर और टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई का बोलबाला नजर आ रहा है। साथ ही टॉप-5 बल्लेबाजों में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टीमें क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची हैं।

गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में से तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टीम तीसरे राउंड से बाहर हो गई हैं या अभी तक अंतिम-8 में जगह पक्की नहीं कर पाई हैं। पहला चरण खत्म होने के बाद टॉप स्कोरर रहे हैं बिहार के सकीबुल गनी जिन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में 601 रन बनाए हैं। 341 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजी में टॉप पर हैं मुंबई के शम्स मुलानी जिन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में कुल 29 विकेट झटके हैं।

यह हैं अब तक के टॉप-5 बल्लेबाज

  • सकीबुल गनी (बिहार)- 601 रन, 5 पारी
  • सरफराज खान (मुंबई)- 551 रन, 4 पारी
  • तरुवर कोहली (मिजोराम)- 526 रन, 6 पारी
  • चेतन दिनेश बिष्ठ (नागालैंड)- 501 रन, 5 पारी
  • यश ढुल (दिल्ली)- 479 रन, 6 पारी

(नोट: इन सभी बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने 3-3 रणजी मैच खेले हैं)

यह हैं अब तक के टॉप-5 गेंदबाज

  • शम्स मुलानी (मुंबई)- 29 विकेट, 6 पारी
  • सत्यजीत सुनील बच्छाव (महाराष्ट्र)- 21 विकेट, 5 पारी
  • टी. रवि तेजा (हैदराबाद) – 20 विकेट, 6 पारी
  • धर्मेंद्र सिंह जडेजा (सौराष्ट्र)- 19 विकेट, 5 पारी
  • बलतेज सिंह (पंजाब)- 18 विकेट, 6 पारी

ग्रुप एफ से पंजाब, ग्रुप ई से उत्तराखंड, ग्रुप सी से कर्नाटक, ग्रुप एच से झारखंड, ग्रुप जी से उत्तर प्रदेश, ग्रुप डी से मुंबई और ग्रुप बी से बंगाल ने नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है। इसके अलावा ग्रुप ए और प्लेट ग्रुप की टॉप टीमों के बीच से अंतिम-8 की आठवीं टीम निश्चित होगी। अगर चरण अब आईपीएल 2022 के बाद शुरू होगा जिसका कार्यक्रम आना अभी बाकी है।

ग्रुप ए में मध्य प्रदेश और केरल के बराबर 14-14 अंक हैं। दोनों टीमों ने 3 में 2-2 मैच जीते हैं। इसके अलावा प्लेट ग्रुप में नागालैंड सभी तीनों मैच जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप पर है। साथ ही पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र और यूपी के साथ-साथ दिल्ली जैसी मजबूत टीमें अगले राउंड से बाहर हो गई हैं।