रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में रविवार को सिक्किम ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 288 रन से मात दी। यह मैच तीन ही दिन में खत्म हो गया। सिक्किम की जीत का बड़ा श्रेय जाता है मेरठ के 20 साल के अंकुर मलिक को जिन्होंने इस मुकाबले में ऑलराउंड खेल दिखाया। प्लेट ग्रुप में छह टीमें हैं जिसमें सिक्किम फिलहाल दूसरे स्थान पर है।
आठवें नंबर पर आए अंकुर ने जमाया शतक
सिक्किम ने अपनी पहली पारी 544 रन पर घोषित कर दी थी। तब तक इस टीम ने सात विकेट खोए थे। ओपनर पंकज रावत ने 58 रन बनाए। वहीं तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी भी खेली। टीम के कप्तान निलेश लामिचाने ने 103 रन बनाए वहीं सौरव प्रसाद ने भी 119 रनों की पारी खेली। अंकुर मलिक 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 101 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और एक छक्का भी लगाया। वह नाबाद रहे और टीम के स्कोर को 544 तक पहुंचाने भी अहम योगदान दिया।
अंकुर मलिक ने की घातक गेंदबाजी
बल्ले के बाद अंकुर मलिक ने गेंद से भी कमाल किया। अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी महज 98 रनों पर समेट दिया। टीम के चार ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। टीम की बल्लेबाजी की जान निकालने का श्रेय भी अंकुर को ही जाता है। उन्होंने 12.5 ओवर के स्पैल में उन्होंने पांच विकेट झटके। उनके स्पैल के आधे ओवर मेडन रहे। इसी कारण अरुणाचल को फॉलो ऑन खेलना पड़ा।