Ranji Trophy 2022-23: इशान किशन (Ishan Kishan) इस समय शानदार फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी में झारखंड (Jharkhand) से खेलते हुए केरल (Kerala) के खिलाफ शतक जड़ा। दोहरा शतक जड़ने के एक सप्ताह बाद ही इशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में शतक लगाया। इशान ने 195 गेंदों का सामना करते हुए 132 रनों की पारी खेली। इशान (Ishan Kishan) के इस पारी की बदौलत 340 रन बनाने में सफल रही लेकिन केरल पर बढ़त हासिल नहीं कर सके।

इशान के शतक के बाद भी बढ़त नहीं बना पाई झारखंड (Jharkhand could not take lead even after Ishan’s century)

इशान किशन का साथ सौरभ तिवारी ने बखूबी रूप से निभाया। सौरभ तिवारी ने 97 रनों की पारी खेली। जलज सक्सेना ने तिवारी को बोल्ड किया। इशान किशन और सौरभ तिवारी ने पांचवें विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की। पहली पारी में 475 रन बनाने वाले केरल ने 135 रन की बढ़त हासिल की। करेल के लिए जलज सक्सेना ने 75 रन देकर पांच, बासिल थंपी ने 55 रन देकर तीन और वैशाख चंद्रन ने 81 रन देकर दो विकेट चटकाए। केरल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 60 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 195 रन तक पहुंचाया।

अर्जुन तेंदुलकर ने शतक के बाद चटकाए दो विकेट (Arjun Tendulkar took two wickets after his century)

अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर अपने पिता महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की राह पर चलने वाले अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ तीसरे दिन 77 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अर्जुन ने महिपाल लोमरोर (63) और सलमान खान (40) को आउट किया। मोहित रेडकर ने भी 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 245 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं और टीम अब भी गोवा से 302 रन से पीछे है। गोवा ने पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की थी।

कर्नाटक ने सेना के खिलाफ बनाई बढ़त (Karnataka made an edge against the Services)

बेंगलुरू में कर्नाटक ने सेना के खिलाफ पहली पारी के आधार पर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। कर्नाटक के 304 रन के जवाब में सेना की टीम रजत पालीवाल (124) और रवि चौहान (56) के शतक के बावजूद 261 रन ही बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 43 रन की बढ़त हासिल की। कर्नाटक की ओर से वी कावेरप्पा ने 64 रन पर चार जबकि रोनित मोरे ने 54 रन पर तीन विकेट चटकाए। कर्नाटक ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 90 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 133 रन तक पहुंचाया। मयंक अग्रवाल 47 जबकि रविकुमार समर्थ 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।