भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 खेल चुके अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है। अशोक डिंडा (Ashok Dinda) पर रणजी ट्रॉफी मैच से पहले अपनी ही टीम के गेंदबाजी कोच को गाली देने का आरोप है। अशोक डिंडा अपने करियर में अब तक कुल 746 विकेट ले चुके हैं। अशोक ने 13 वनडे में 12 और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 116 प्रथम श्रेणी मैच 420 विकेट लिए हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 98 मैच खेले हैं। इसमें उनके 151 विकेट हैं। वे 144 टी20 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 146 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारे सहयोगी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार यानी 24 दिसंबर 2019 को बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस (Ranadeb Bose) को गालियां दीं। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) ने एक बैठक की। बैठक में डिंडा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। कैब ने अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए अशोक डिंडा को आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया।
बंगाल के कोच अरुण लाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बैठक में अशोक डिंडा और गेंदबाजी कोच रणदेब बोस को भी बुलाया गया था। सचिव ने डिंडा को बोस से माफी मांगने को कहा, लेकिन गेंदबाज ने साफतौर पर इनकार कर दिया। रणदेब बोस और अशोक डिंडा के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। बोस जब बंगाल की रणजी टीम की ओर से खेलते थे तब भी डिंडा और उनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के अभ्यास सत्र से पहले रणदेब बोस कोलकाता के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में रणदेब बोस से चिल्ला कर बात की। डिंडा को लगा कि बोस उनके बारे में ईश्वरन से कुछ कह रहे हैं। हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया है कि बंगाल के कप्तान ईश्वरन और कोच बोस टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद डिंडा को कोच बोस से माफी मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। कैब के मुताबिक, अगर डिंडा माफी मांग लेते तो शायद उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता। दरअसल, आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में अशोक डिंडा बंगाल की टीम के लिए अहम खिलाड़ी थे।
