38 साल के केदार जाधव रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 182 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उनकी टीम के ओपनर बल्लेबाज पवन शाह ने 136 रन बनाए तो वहीं इस मैच में अंकित बवाने 114 रन बनाकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद हैं।

महाराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में झारखंड के 403 रन के जवाब में 4 विकेट पर 543 रन बना लिए हैं और 140 रन की बढ़त ले ली है। वहीं दूसरी तरफ यूपी के तेज गेंदबाज मो. कैफ का शानदार प्रदर्शन बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में भी जारी है और उनके भाई मोहम्मद शमी ने उनकी जमकर तारीफ की।

केदार जाधव ने खेली 182 रन की पारी

झारखंड की टीम ने पहली पारी में कप्तान विराट सिंह की 108 रन की पारी के दम पर 403 रन बनाए और इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 543 रन बना लिए। कप्तान केदार जाधव ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 216 गेंदों पर 5 छक्के और 21 चौकों की मदद से 182 रन बनाए जबकि टीम के ओपनर बल्लेबाज पवन शाह ने 225 गेंदों पर 136 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के और 14 चौके भी जड़े। इन दोनों के अलावा अंकित बवाने ने भी 186 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए और नाबाद हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केदार जाधव का यह 17वां शतक रहा।

शमी ने की अपने भाई कैफ की तारीफ

भारतीय गेंदबाज शमी के भाई कैफ यूपी टीम का प्रतिनिधित्व पहली बार रणजी टूर्नामेंट में कर रहे हैं और बंगाल के खिलाफ उनकी धारदार गेंदबाजी जारी है। पहली पारी में कैफ ने 5.5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में वह तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं। इस मैच में वह अब तक 7 विकेट ले चुके हैं और इसके बाद उनके भाई कैफ ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ की। शमी ने इस मैच का स्कोर कार्ड शेयर करते हुए भाई को बारे में लिखा वेलडन।