रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम मिजोरम के खिलाफ अपनी हार टालने के लिए संघर्ष कर रही है। उसकी यह हालत करने में मिजोरम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तरुवर कोहली का बड़ा योगदान रहा। तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 408 गेंदों पर 26 चौके की मदद से नाबाद 307 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से मिजोरम ने 142 ओवर में 9 विकेट पर 620 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह 50 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बना चुकी है। पारी की हार से बचने के लिए उसे अब भी 69 रन की जरूरत है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से अब तक 4 शतक लग चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) ने पहले बल्लेबाजी की।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल दलाल (Rahul Dalal) ने शानदार शतक (178 रन, 179 गेंदें, 21 चौके, एक छक्का) लगाया। मिजोरम ने पहली पारी में 620 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए तीसरे नंबर नंबर पर उतरे तरुवर कोहली ने नाबाद तिहरा शतक जड़ा। उनके अलावा ओपनर लालहरएजेला ने 124 और कप्तान केबी पवन ने भी 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
कौन हैं तरुवर कोहली
तरुवर कोहली दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी के अलावा कोहली तेज गेंदबाजी भी करते हैं। उनका जन्म पंजाब के जालंधर में 17 दिसंबर 1988 को हुआ था। वे स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं। उनके पिता सुशील कोहली पेशेवर तैराक हैं। सुशील पोलो प्लेयर भी हैं। इससे पहले तरुवर कोहली ने रणजी ट्रॉफी के 2012-13 के सीजन में झारखंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भी तिहरा शतक जड़ा था।
2018-19 के सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में तरुवर कोहली मिजोरम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। तब उन्होंने 7 मैचों में 373 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी चटकाए थे। तरुवर कोहली 2008 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।