Ranji Trophy 2018 Semi Final , Vidarbha vs Kerala, Saurashtra vs Karnataka : रणजी ट्रॉफी 2018-19 के महामुकाबले का अब अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में सेमीफाइनल की जंग में अब एक तरफ विदर्भ और केरला की टीम है तो दूसरी तरफ कर्नाटक और सौराष्ट्र की टीम आमने-सामने है। पहले मुकाबले की अगर बात करें तो इस मैच में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

देखना होगा कि आखिर इन दोनों मुकाबलों में कौन सी टीम बाजी मारती है। दोनों ही मुकाबले में शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में इसकी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ। इन दोनों मुकाबलों में जिस टीम की जीत होगी वो इस बार के रणजी फाइनल की जंग में 3 फरवरी से आमने-सामने होंगे जहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Live Blog

Ranji Trophy 2018 Semi Final Live Score, Vidarbha vs Kerala, Saurashtra vs Karnataka Live Cricket Online:

17:08 (IST)24 Jan 2019
विदर्भ ने बनाई 65 रनों की लीड

पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है और विदर्भ केरल के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच के पहले दिन केरल की टीम 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई जिसके जवाब में विदर्भ की टीम ने 65 रनों की लीड बना ली है और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। 

16:44 (IST)24 Jan 2019
पहले दिन का खेल समाप्त

कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। सौराष्ट्र की तरफ से उनादकट ने 4 तो मकवाना ने तीन विकेट झटके थे। 

16:33 (IST)24 Jan 2019
विदर्भ ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा

पहली पारी में केरल की टीम ने 106 रन बनाए थे जिसके जवाब में उतरी विदर्भ की टीम ने दो विकेट खोकर 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। कप्तान फैज फैजल अर्धशतक जड़कर मैदान में मौजूद हैं।

16:07 (IST)24 Jan 2019
फैज फैजल ने जड़ा अर्धशतक

विदर्भ के कप्तान फैज फैजल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है और टीम का स्कोर अब 137 पर पहुंच गया है और लीड 31 रनों की लीड हो गई है।

16:02 (IST)24 Jan 2019
250 के करीब पहुंचा कर्नाटक

कर्नाटक की टीम का स्कोर अब 241 पर पहुंच गया है और उसने अपने 7 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए हैं। हालांकि श्रीनिवास और निनय कुमार की जोड़ी मैदान में है। देखना होगा कि आखिर ये जोड़ी अपनी टीम को कितनी दूर तक ले जाती है।

15:46 (IST)24 Jan 2019
वसीम जाफर हुए आउट

विदर्भ की टीम को दूसरा झटका लगा है और उसके सबसे अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर 34 रनम बनाकर आउट हो गए हैं। विदर्भ का स्कोर अब 130 पर पहुंच गया है। 

15:31 (IST)24 Jan 2019
श्रीनिवास शरत ने भी जड़ा अर्धशतक

श्रेयस गोपाल के बाद श्रीनिवास ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है जिसके चलते कर्नाटक का स्कोर अब 224 रन पर पहुंच गया है। 

15:18 (IST)24 Jan 2019
विदर्भ ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

एक विकेट खोकर विदर्भ ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वहीं, अब केरल की पहली पारी के स्कोर से विदर्भ केवल 3 रन दूर है। वसीम जाफर और फैज क्रीज पर मौजूद हैं। 

15:03 (IST)24 Jan 2019
जमीं अर्धशतकीय जोड़ी

विदर्भ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फैजल और वसीम जाफर के बीच अब दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी के चलते टीम का स्कोर अब 94 रनों पर पहुंच गया है।

13:51 (IST)24 Jan 2019
विदर्भ को लगा पहला झटका

पहली पारी में केरल की टीम 106 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में उतरी विदर्भ की टीम को पहला झटका संजय रामास्वामी के रूप में लगा है। इसके बाद वसीम जाफर क्रीज पर उतरे हैं। टीम का स्कोर अभी 57-1 है।

13:34 (IST)24 Jan 2019
श्रेयस गोपाल ने भी जड़ा अर्धशतक

कर्नाटक की टीम में मनीष पांडे के बाद अब श्रेयस गोपाल ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। कर्नाटक का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन पर पहुंच गया है।

13:16 (IST)24 Jan 2019
जयदेव उनादकट भी दिख रहे असरदार

कर्नाटक-सौराष्ट्र के बीच चल सेमीफाइनल के मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट की गेंदबाजी में भी धार देखने को मिल रही है। कर्नाटक को अभी 153 के स्कोर पर 5 झटके लगे हैं जिसमें जयदेव ने 4 विकेट लिए हैं। 

13:00 (IST)24 Jan 2019
मनीष पांडे हुए आउट

कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिख रहे मनीष पांडे ने अपना विकेट गंवा दिया है और 62 रन बनाकर वो आउट हो गए। उनादकट ने उन्हें बोल्ड मार दिया। कर्नाटक की आधी टीम 135 के स्कोर पर ही पवेलियन पहुंच गई है।

12:46 (IST)24 Jan 2019
नहीं चला मयंक अग्रवाल का बल्ला

कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज का बल्ला इस मुकाबले में खामोश रहा और वो सिर्फ 2 रन बनाकर ही जयदेव उनादकट के शिकार बन गए। कर्नाटक का स्कोर अभी 134 रन पर 4 विकेट है जबकि दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है।

12:25 (IST)24 Jan 2019
106 पर सिमटी केरल की पहली पारी

विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उमेश यादव ने 7 विकेट झटककर केरल की पहली पारी को 106 रन पर ही समेट दिया है। 

12:08 (IST)24 Jan 2019
मनीष पांडे ने जड़ा शानदार अर्धशतक

दूसरी तरफ कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं, जबकि मनीष पांडे अर्धशतक जड़कर  अभी डंटे हुए हैं। 

12:06 (IST)24 Jan 2019
उमेश यादव ने केरल की तोड़ी कमर

टॉस जीतकर विदर्भ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था कप्तान के इस फैसले पर उमेश यादव पूरी तरह से खरे उतरे और उन्होंने 7 विकेट झटक लिए हैं और 99 के स्कोर पर केरल के 9 विकेट गिर चुके हैं।

11:59 (IST)24 Jan 2019
कर्नाटक प्लेइंग इलेवनः

मयंक अग्रवाल, रविकुमार समर्थ, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ, करुण नायर, मनीष पांडे , श्रेयस गोपाल, श्रीनिवास शरत , कृष्णप्पा गौतम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रोनित मोरे।

11:58 (IST)24 Jan 2019
सौराष्ट्र प्लेइंग इलेवनः

हरविक देसाई, स्नेल पटेल , चेतेश्वर पुजारा, विश्वराज जडेजा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, प्रेरक मक्कड़, कमलेश मकवाना, जयदेव उनादकट , धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया।

11:57 (IST)24 Jan 2019
केरल प्लेइंग इलेवनः

पोन्नम राहुल, मोहम्मद अजहरुद्दीन , सिजोमन जोसेफ, सचिन बेबी , विनोप मनोहरन, अरुण कार्तिक, विष्णु विनोद, जलज सक्सेना, बेसिल तंपी, एमडी निधेश, संदीप वारियर।

11:56 (IST)24 Jan 2019
विदर्भ प्लेइंग इलेवनः

फैज़ फज़ल , मोहित काले, संजय रामास्वामी, गणेश सतीश, वसीम जाफ़र, अक्षय वाडकर , अथर्व तायडे, आदित्य सरवटे, उमेश यादव, यश ठाकुर, रजनीश गुरबानी