राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश भर के कई बड़े नाम सोमवार को अयोध्या पहुंचे। खेल जगत की भी कई शख्सियतों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया था जिसमें महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे जो यहां भी 10 नंबर पर रहे। कार्यक्रम में शामिल खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी शेयर किया।
सचिन तेंदुलकर को मिली कुर्सी नंबर 10
सचिन तेंदुलकर को कार्यक्रम में 10 नंबर की कुर्सी दी गई। तेंदुलकर की क्रिकेट जर्सी का नंबर भी 10 था। इस जर्सी को सचिन के संन्यास के बाद रिटायर कर दिया गया था। सचिन ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, ‘यहां आकर बहुत खास महसूस हो रहा है। यह हमारे देश के कई लोगों के लिए सपना सच होने जैसा है। लोगों से अपील करता हूं कि यहां आएं और आशीर्वाद लें।’
वेंकटेश प्रसाद ने लगाए नारा
सचिन के अलावा पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर किया है जिसपर वह सभी जय श्री राम का नारा लगाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम। अयोध्यापति श्री रामचंद्र जी की जय’।
मिताली राज ने शेयर की तस्वीरें
भारत का पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी राम मंदिर में अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘आयोध्या के वातावरण में खो चुकी हूं। इस खास सेरेमनी का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। इस दिन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।’ सायना नेहवाल ने अपनी मां और मिताली राज के साथ तस्वीरें शेयर की। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंदिर के सामने सेल्फी ली और शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर आनंदित और धन्य महसूस कर रहा हूं।’